आगरा के होम स्टे होटल से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां महिला के साथ घृणित वारदात को अंजाम दिया गया। इस के बाद रोते-बिलखते पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आगरा होम स्टे होटल में महिला कर्मचारी के साथ घृणित वारदात सामने आई है। महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही है। होम स्टे में ही 5 युवकों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया और मारपीट भी की।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता को जबरन शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके सिर पर कांच की बोतल भी तोड़ दी गई। घटना ताजगंज थाना इलाके के ताजनगरी फेज 2 से सामने आई है।