CM योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि 2024 के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की

Published : Oct 12, 2024, 10:52 AM IST
Sharadiya-Navratri-2024-rituals-completed-in-Gorakshpeeth-with-worship-of-Maa-Siddhidatri

सार

गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की और लोक कल्याण की कामना की। पूजा के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

गोरखपुर। श्री गोरक्षनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर में चल रहा आदिशक्ति जगतजननी मां भगवती दुर्गा की उपासना का अनुष्ठान महानवमी तिथि पर शुक्रवार सायंकाल विधि विधान से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।

सनातनी मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूर्ण करती हैं। शास्त्रों में उन्हें सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। माता सिद्धिदात्री के भक्त के मन में कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। अर्थात माता उसकी सभी कामनाएं पूरी कर देती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से माता का पूजन करने के बाद आरती उतारी। क्षमा प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ उपासना पूरी हुई। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह बघेल, ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह, अरुणेश शाही, रणजीत सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, अभय सिंह, नवनीत चौधरी सहित गोरखनाथ मंदिर के भक्तगण आरती में उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी