मोहब्बत का खौफनाक अंत : ऐसा क्या हुआ जहां 22 दिन पहले की शादी, वहीं किया सुसाइड

Published : Dec 29, 2025, 10:13 AM IST

Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हरगांव थाना इलाके से आई खबर से पूरे यूपी में हड़कंप मा हुआ है।  कैसे 22 दिन पहले शादी कर नए जीवन की शुरूआत करने वाले दूल्हा-दुल्हन ने सुसाइड करके जीवन का अंत कर लिया। 

PREV
15
शादी के 22 दिन बात ही जीवन खत्म

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से आई दर्दनाक खबर से पूरा इलाका सकते में है। यहां न्यू मैरिड कपल ने शादी के महज 22 दिन बाद ही सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि नवदंपत्ति ने जिस मंदिर में 7 फेरे लेकर विवाह कर साथ जीने मरने कसमें खाईं, थीं। उसी जगह अब पति पत्नी ने जीवन खत्म कर लिया।

25
सीतापुर के हरगांव की दर्दनाक घटना

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सीतापुर जिले के हरगांव की है। जहां दंपत्ति ने अनिया कला स्थित महामाई माता मंदिर परिसर में लगे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मृतकों की पहचान खुशीराम (22) और मोहनी (19) के रूप में हुई है।

35
6 दिसंबर को इसी मंदिर में की थी शादी

खुशीराम और मोहनी की मौत से किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर दंपत्ति ने 22 दिन पहले 6 दिसंबर को शादी कर खुशहाल जीवन की शुरूआत की थी, आखिर फिर ऐस क्या हुआ जो इतना बड़ा कदम उठा लिया। इलाके में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

45
किस वजह से उठाया इतना बड़ा कदम

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों के अफेयर और प्रेम विवाह को उनके परिजनों ने स्वीकार नहीं किया था। शादी के बाद भी परिवार का कोई सदस्य उनसे बातचीत नहीं कर रहा था। हो सकता है कि दोनों को लगा कि वह अकले पड़ गए हैं। इसी दुख में आकर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया होगा। हालांकि अभी जांच जारी है।

55
आत्महत्या है या फिर हत्या?

पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौत की साफ वजह का अभी पता नहीं लग सका है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कहीं दोनों की हत्या करके उनके शव पेड़ से नहीं लटका दिए। हालांकि पुलिस कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ होगी।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories