"मेरी बेटी भी सोनम रघुवंशी जैसी है.. दामाद की हत्या करवा सकती है" मां ने दर्ज कराई सनसनीखेज FIR

Published : Jun 13, 2025, 01:05 PM IST
sonam raghuwanshi case connection daughter boyfriend murder plot shamli news

सार

UP shocking family crime: शामली में एक मां ने अपनी बेटी पर दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और ससुराल में तोड़फोड़ और मारपीट की। मां का कहना है कि उसकी बेटी 'सोनम रघुवंशी' जैसी है।

mother files FIR against daughter: जब एक मां ही अपनी बेटी के खिलाफ थाने पहुंच जाए और कहे कि “मेरी बेटी अपने पति की हत्या कर सकती है,” तो यह सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि एक गंभीर अलर्ट बन जाता है। इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि यूपी के शामली से आया यह मामला पुलिस और समाज दोनों के होश उड़ाने वाला है।

बेटी को मायके लाया गया, लेकिन प्रेमी के साथ भाग गई और अब दामाद की हत्या की आशंका!

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच गई और सनसनीखेज दावा किया कि उसकी बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर सकती है, ठीक उसी तरह जैसे इंदौर में कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने की थी।

महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन उसका अपने ससुराल के पास ही रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जब ये बात परिवार को पता चली, तो बेटी को मायके मेरठ ले आया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 50वां जन्मदिन खास बनाना चाहते था आगरा का कपल, किस्मत ने सब छीन लिया

तोड़फोड़, मारपीट और धमकी की वारदातें

महिला की मां ने आरोप लगाया कि बेटी भागने के बाद अपने ससुराल लौटी और वहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि देवर के साथ मारपीट भी की। जब पति ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह घर में हंगामा करने लगी और वहीं रहने की जिद पर अड़ गई।

"हमारी छोरी सोनम रघुवंशी से कम नहीं है" मां का आरोप

महिला की मां ने सीधे शब्दों में पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बिल्कुल सोनम रघुवंशी जैसी है और वह भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर दामाद की हत्या की साजिश रच सकती है। महिला ने चौसना पुलिस चौकी में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था के लिए पाबंद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी महिला के पति ने भी अपनी जान को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें: UP: Facebook पर लड़की से मांगी अश्लील फोटो, न मिली तो कर ली आत्महत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर