नींद में नहीं, नशे में नहीं… होश में था दरिंदा, फिर भी चबा डाला पत्नी के कान! रोंगटे खड़े करने वाली वारदात

Published : Jun 12, 2025, 08:52 AM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 09:00 AM IST
husband bites wife's ear

सार

शराब के नशे में डूबे पति ने बच्चों के सामने पत्नी का कान चबाया… चीखती रही वो, कांपते रहे मासूम! क्या सिर्फ रुपये न देना बना उसकी सजा? सोनभद्र की इस हैवानियत के पीछे क्या है कोई पुराना राज या सिर्फ नशे की आग? सच्चाई रूह कंपा देगी… 

Sonbhadra crime news:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक पति ने केवल इसलिए अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और उसका आधा कान दांतों से काट डाला, क्योंकि पत्नी ने उसे शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। यह अमानवीय कृत्य उनके छोटे बच्चों के सामने हुआ, जिन्होंने अपनी मां की चीखें और दर्द को बेबस होकर देखा।

नशे की लत ने छीनी इंसानियत, बना दिया वहशी दरिंदा 

पीड़िता रुबी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पति चंदन कुमार फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने बताया कि घटना वार्ड नंबर-1, काली मुहाल, दुद्धी कस्बा में हुई, जहां घरेलू विवाद और शराब की लत ने रिश्ते की मर्यादा को तोड़कर एक राक्षसी रूप अख्तियार कर लिया।

2009 में शादी, लेकिन हर दिन बना नर्क 

चंदन और रुबी की शादी को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन चंदन की शराब की लत और हिंसक प्रवृत्ति ने इस शादी को दर्द का नाम दे दिया। रुबी की चीखें अब कानों की नहीं, इंसानियत की अंतरात्मा को झकझोर रही हैं।

बच्चों के सामने हिंसा: क्या अब भी खामोश रहेगा समाज? 

इस घटना ने न सिर्फ एक महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से क्षत-विक्षत किया, बल्कि बच्चों के मन में डर और अविश्वास का स्थायी ज़हर घोल दिया। यह सिर्फ एक घरेलू हिंसा नहीं, बल्कि सामाजिक पतन की पराकाष्ठा है।

सोनभद्र पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है और परिवार की काउंसलिंग भी की जा रही है। पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता को जरूरी चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर