'साहब! गुड्डू मुस्लिम आता तो पुलिस को सौंप देते' उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ के सामने पूर्व सांसद ने खोला राज

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं इस बीच अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने और अशरफ की रिमांड को लेकर भी कवायद जारी है।

प्रयागराज: पुलिस की कई टीमें उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इसी कड़ी में एक टीम शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के करीबी पूर्व सांसद और गोरखपुर के माफिया के घर भी पहुंची। हालांकि उनका कहना था कि गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। लिहाजा वर्षों से उनका उससे कोई संपर्क ही नहीं था। अगर वह उनके पास आता भी तो वह उसे पुलिस को सौंप देते।

एसटीएफ की टीमें लगातार दे रही हैं दबिश

Latest Videos

आपको बता दें कि गुड्डू की तलाश को लेकर लगातार एसटीएफ की टीमें उनके करीबियों से संपर्क साध रही हैं। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। हालांकि उनका कोई भी सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिल सका है। पुलिस को गुड्डू की किसी गतिविधि के बारे में भी जानकारी नहीं हासिल हो रही है। इसी के चलते पुलिस उसके करीबियों से संपर्क साध रही है और दबिश भी दी जा रही है।

अतीक को यूपी लाने और अशरफ की रिमांड को लेकर भी प्रयास जारी

वहीं पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में गुड्डू की फोटो और संदीप चौधरी के हिंदू नाम से तलाश जारी है। इस बीच मुखबिरों को भी एलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी अदालतों के खुलने के बाद आत्मसर्पण को लेकर भी प्रयास कर सकते हैं। वहीं इस बीच पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी जोर-आजमाइश में जुटी हुई है। इस बीच गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को वापस लाने के लिए प्रयागराज पुलिस कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी। वहीं अतीक के भाई अशरफ की रिमांड को लेकर भी पुलिस की कवायद जारी है। वहीं इस बीच अतीक अहमद की पत्नी पर भी पुलिस ने इनाम का ऐलान कर दिया है। 

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की पत्नी पर हजारों का इनाम हुआ घोषित, पूछताछ के लिए माफिया को लाया जा सकता है प्रयागराज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts