
आगरा (उत्तर प्रदेश): आगरा में एक 12 साल की बच्ची का निजी वीडियो बनाकर कुछ किशोरों ने उसे ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठे। एक व्यापारी की बेटी, जो की 12 साल की है, को इन लड़कों ने धमकी देकर पैसे लिए। घर से पैसे गायब होने पर बच्ची के पिता को इस घटना का पता चला। एक महीने के अंदर घर में रखे 6.8 लाख रुपये गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी घरवालों को चोर का पता नहीं चला। चोर के घर में घुसने का कोई निशान भी नहीं मिला। घर के किसी सदस्य पर शक होने पर निगरानी बढ़ा दी गई। आखिरकार, सबको चौंकाते हुए पता चला कि बच्ची ही पैसे चुरा रही थी।
पूछताछ में बच्ची ने सारी बात बताई। उसने बताया कि कुछ लड़कों ने उसका निजी वीडियो बना लिया था और उसे धमकी देकर पैसे मांग रहे थे। इसके बाद माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। आगरा के डीसीपी सूरज राय ने बताया कि बच्ची के परिवार की शिकायत पर बीएनएस धारा 308 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची स्कूल के एक किशोर के साथ दोस्ती में थी और उसी ने वीडियो बनाया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।