बैलगाड़ी हांकते हुए दुल्हन को घर लेकर पहुंचा दूल्हा, नजारा देख हैरान रह गए लोग

Published : Feb 03, 2025, 08:22 PM ISTUpdated : Feb 03, 2025, 08:35 PM IST
bullock cart

सार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां दूल्हा एक किलोमीटर तक बैलगाड़ी हांककर दुल्हन को अपने घर लाया। 

शादी में अक्सर आपने दूल्हा गाड़ी या फिर हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां दूल्हा अपनी दुल्हन को बैंक्वेट हॉल से घर तक बैलगाड़ी से लेकर पहुंचा। ये नजारा देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

क्या है पूरा मामला? 

ये पूरा मामला यूपी के हमीरपुर के चरखारी रोड का है। राजीव उर्फ राजू द्विवेदी, जो 55 बीघा कृषि भूमि के काश्तकार हैं, उन्होंने अपने बेटे विवेक उर्फ राजा द्विवेदी की शादी महोबा जिले के सूपा गांव की रहने वाली रोहिणी शुक्ला से तय की थी। रविवार की रात बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से बारात पहुंची। पारंपरिक रीति-रिवाजों के शादी संपन्न हुई। शादी के मंडप में अग्नि को साक्षी मानकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीवन भर का बंधन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: 700 साल पुराना किला, हेलीपैड और क्रिकेट पिच, कीमत लगी 225 करोड़

बैल हांकते हुए अपने घर पहुंचा दूल्हा

सोमवार सुबह जब विदाई का समय आया, तो सभी को हैरान करते हुए दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी से विदा करने की इच्छा जाहिर की। इसके दूल्हे राजा ने बैलगाड़ी मंगवाई। दोनों बैलों को फूल-मालाओं से सजाया गया। करीब एक किलोमीटर तक दूल्हा अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी हांककर अपने घर तक लाया। यह नजारा देखकर गांव वाले दंग रह गए। रास्ते भर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो इस अनोखी विदाई को देखने के लिए उत्सुक थी। इसे लेकर दूल्हे ने बताया कि उसके पिता का कहना था कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से होनी चाहिए। इसी इच्छा को पूरी करने के लिए उसने बैलगाड़ी से विदाई कराई।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द