The Saga of Ayodhya: अयोध्या की गाथा, राम मंदिर निर्माण के साथ एक नए युग की शुरुआत

सदियों तक कोर्ट में चले ट्रायल और कई लड़ाइयों के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है। वो राम मंदिर, जिसका दुनियाभर में करोड़ों भारतीयों को लंबे समय से इंतजार है। Asianetnews.com पेश कर रहा है अयोध्या की गाथा-एक नए युग की शुरुआत। 

The Saga of Ayodhya: सदियों तक कोर्ट में चले ट्रायल और कई लड़ाइयों के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है। सबसे उत्कृष्ट संरचना जो निर्माणाधीन है...वो राम मंदिर, जिसका दुनियाभर में करोड़ों भारतीयों को लंबे समय से इंतजार है। सभी की निगाहें दिसंबर, 2023 की उस तारीख पर टिकी हैं, जब रामलला के भक्त भव्य राम मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन और पूजा-पाठ कर सकेंगे।

अयोध्या में उत्कृष्ट शिल्प कौशल और इंजीनियरिंग का प्रतीक भव्य राम मंदिर अब कपाट खुलने की प्रतीक्षा में है, ताकि करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन का आनंद उठा सकें। हालांकि, राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाए गए पत्थर को तराशने और प्रभु श्रीराम के धाम को अंतिम रूप देने में अभी कारीगरों को संभवत: एक साल का समय और लगेगा। 2024 के अंत तक राम मंदिर अपने भव्य स्वरूप में सामने आएगा।

Latest Videos

हालांकि, 57,400 वर्ग फीट क्षेत्र में मंदिर निर्माण का काम जोरों से चल रहा है। एशियानेट न्यूज नेटवर्क पेश कर रहा है 'अयोध्या की गाथा : नए युग की शुरुआत' एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री, जो कि दो पार्ट में है। इस डॉक्यूमेंट्री में विस्तार से बताया गया है कि भव्य राम मंदिर कैसे आकार ले रहा है। साथ ही मंदिर को बनाने और भगवान राम की महिमा को तराशने में इंजीनियर और शिल्पकार किस तरह जी-जान से जुटे हुए हैं। अयोध्या को उसके प्राचीन स्वरूप में लाने के लिए कारीगर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025