अलीगढ़ में खुदाई के दौरान निकला खजाना! मजदूरों के हाथ लगे सोने के सिक्के

Published : Jul 26, 2025, 01:36 PM IST
treasure found in aligarh up sovereign coins discovered during excavation

सार

Treasure In UP: अलीगढ़ के बरहेती गांव में खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने के 11 प्राचीन सिक्के मिले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सिक्के जब्त कर पुरातत्व विभाग को सौंपने की बात कही। लोग खजाने की खोज को लेकर उत्साहित हैं।

Aligarh Gold Coins Found : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साधारण-सी खुदाई ने असाधारण मोड़ ले लिया। रोज की तरह मजदूर पाइपलाइन डालने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में उनके फावड़े ने ऐसी चीज को छुआ, जिसने सभी की आंखें चौंधिया दीं, 11 पुराने और चमचमाते सोने के सिक्के।

घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरहेती गांव की है, जहां पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। तभी मजदूरों को मिट्टी के भीतर से ये बहुमूल्य सिक्के मिले। मामला फैलते ही आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए, और देखते ही देखते यह ‘खजाना’ गांवभर की चर्चा बन गया।

क्या और भी मिला है कुछ? गांव में अफवाहों का बाजार गर्म

सिर्फ 11 सिक्के मिलने की बात से लोग संतुष्ट नहीं हैं। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि खुदाई में सिक्कों के अलावा भी अन्य कीमती चीजें मिली थीं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने चुपचाप अपने पास रख लिया। पुलिस ने इस बाबत अपील की है कि अगर किसी को खुदाई में कोई भी वस्तु मिली हो, तो वे उसे प्रशासन को सौंपें ताकि कानूनी कार्रवाई और ऐतिहासिक मूल्यांकन किया जा सके।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारतीय सेना को नहीं लगे 22 मिनट: CM योगी आदित्यनाथ

अब आगे क्या? पुरातत्व विभाग करेगा जांच

खुदाई में मिले 11 सोने के सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये सिक्के काफी पुराने प्रतीत होते हैं और इन्हें जल्द ही पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा। विभाग इनकी उम्र, धातु की शुद्धता और ऐतिहासिक महत्व की जांच करेगा। इससे यह पता चल सकेगा कि ये सिक्के किस कालखंड से संबंधित हैं और उनका स्रोत क्या हो सकता है।

ऐसा ही मामला डिंडौरी से भी आया था सामने

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से कुछ समय पहले एक और ‘गुप्त खजाना’ मिलने की खबर आई थी। एक किसान बकरियां चराते हुए खेत में पहुंचा तो उसे जमीन में गड़ा हुआ एक हंडा मिला। जब उसने इसे खोला तो उसमें कई प्राचीन मुद्राएं और एक घंटी मिली। डर और अंधविश्वास के चलते किसान ने वह हंडा एक कबाड़ी को दे दिया।

लेकिन कबाड़ी के मन में लालच जागा और उसने उसे अपने घर में छिपा लिया। जब बात गांव में फैली तो लोग उसके घर पहुंचे, और फिर मामला पुलिस तक जा पहुंचा। जांच के लिए वहां भी पुरातत्व विभाग को बुलाया गया, और अब इस बात की जांच की जा रही है कि ये मुद्राएं किस ऐतिहासिक काल से संबंधित हैं।

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने यूपी पुलिस में दिया आरक्षण का तोहफा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ