उन्नाव में गैंगरेप के बाद छात्रा का मर्डरः सड़क पर फेंका शव, फटा था सिर और बुरी तरह कुचला कमर के नीचे का हिस्सा

यूपी के उन्नाव में कक्षा 9 की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर सड़क पर फेंक दिया गया। वहीं वाहन आदि से कुचले जाने पर शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था।

Contributor Asianet | Published : Feb 24, 2023 5:04 AM IST / Updated: Feb 24 2023, 02:23 PM IST

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में गुरूवार को एक छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। छात्रा का शव शराब ठेके के पास और पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर सड़क पर पड़ा था। बता दें कि वाहन से कुचले जाने पर शव क्षत-विक्षत हो गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद गाड़ी से कुचलकर उनकी बेटी की हत्या की गई। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी रात 12 बजे से लापता थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि मृतक कक्षा 9 की छात्रा थी।

नाराज परिजनों ने हाइवे किया जाम

Latest Videos

परिजनों ने बताया कि उसके पास किसी जानने वाले का फोन आया था। जिसके बाद वह फोन पर बात करके रात को निकली थी। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों को बताए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। वहीं परिवार की तहरीर के आधार पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है। बता दें कि मृतका के शव के बारे में जब परिजनों को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए। मृतका के चाचा ने बताया कि भतीजी के न मिलने पर उन्होंने सफीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिनाख्त कराए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक युवक से की जा रही पूछताछ

लोगों का अनुमान है कि तीन से चार घंटे लड़की का शव सड़क किनारे पड़ा रहा। किसी राहगीर ने सड़क पर शव पड़े होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतका के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। मृतक लड़की के कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचला हुआ था, सिर फटा था और सड़क पर खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान होना मुश्किल था, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस एक युवक से मामले की पूछताछ कर रही है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मथुरा: जिला जेल में बंद कैदी होली के लिए चुकंदर, पालक और मेथी से बना रहे हर्बल गुलाल, ब्रज के रंगोत्सव में उड़ेगा इको फ्रेंडली रंग

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें