'ना' सुनते ही युवक बना दरिंदा, लड़की पर किए कई वार, हालत नाजुक

Published : Jun 02, 2025, 11:27 AM IST
unnao girl stabbed one sided love crime sc st act up news

सार

One-sided love violence: उन्नाव में एक युवती पर एकतरफ़ा प्यार में पागल युवक ने चाकू से हमला कर दिया। युवती ने जब युवक के प्यार को ठुकराया, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पीड़िता की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Unnao girl attack: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम झेलना पड़ा। मामला तब बिगड़ा जब युवती ने समुदाय विशेष के युवक के प्यार को ठुकरा दिया। इससे बौखलाए युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

रक्षाबंधन पर बंधी राखी, कुछ दिन बाद नीयत बदल गई

परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक एक साल पहले पीड़िता के भाई के जरिए उनके संपर्क में आया था। वह धीरे-धीरे घर आने-जाने लगा और बीते रक्षाबंधन पर पीड़िता से राखी भी बंधवाई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवक की नीयत बदल गई और वह युवती पर जबरन प्रेम संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। परिजनों का कहना है कि युवक उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश करता रहा।

घटना शनिवार देर शाम की है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी सफात उर्फ बबलू ने घर में घुसकर पहले जबरदस्ती की कोशिश की और विरोध करने पर चाकू से उसके हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार वार किया। युवती बेहोश होकर गिर पड़ी और आरोपी मौके से फरार हो गया।

परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटे परिजनों ने लहूलुहान पीड़िता को फौरन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, जानलेवा हमला और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, SP से की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी मौके पर पहुंचे और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्नाव के एसपी से मुलाकात की। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की। जिले के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सफात उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: जाम से मिलेगी मुक्ति! योगी सरकार का रोड प्लान सुनकर रह जाएंगे हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर