अननेचुरल सेक्स की शिकायत लेकर पहुंची महिला, कोर्ट का फैसला 18 साल बाद वैवाहिक बलात्कार अपराध नहीं

शादी के बाद बलात्कार की शिकायतों पर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिसमें कहा गया कि यदि पत्नी 18 साल से अधिक उम्र की है। तो शादी के बाद बनाए गए संबंध बलात्कार की श्रेणी में नहीं आते हैं। यानी वैवाहिक बलात्कार अपराध नहीं माना गया है।

इलाहबाद.आजकल शादी के बाद पत्नी द्वारा पति पर बलात्कार और अननेुचरल सेक्स की शिकायत के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे न सिर्फ महिला के पति को बड़ी राहत मिली है, बल्कि इस फैसले से महिलाओं द्वारा की जाने वाली इस प्रकार की शिकायतों पर भी काफी नियंत्रण होगा।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

पति.पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक महिला पति के खिलाफ कोर्ट में पहुंची। जहां उसने अपने साथ मारपटी करने और अननेुचरल सेक्स करने की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पत्नी 18 साल से अधिक उम्र की है तो वैवाहिक बलात्कार तो आईपीसी के तहत अपराध नहीं माना जा सकता है। कोर्ट ने साफ कहा कि वैवाहिक बलात्कार यानी विवाह के बाद बनाए गए संबंधों को अपराध घोषित नहीं किया गया है।

पत्नी ने लगाए कई गंभीर आरोप

महिला ने अपने पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें उसने बताया था कि उसका पति उसके साथ मौखिक और शारीरिक रूप से गलत व्यवहार करता है। वह जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाता है। जिससे उसको काफी परेशानी होती है। इस मामले में पत्नी ने धारा 377 के तहत प्रकरण दर्ज कराया था। लेकिन कोर्ट ने इस मामले में पति को बड़ी राहत दी और इस प्रकार के आरोपों से मुक्त कर दिया। लेकिन मारपीट व अन्य मामलों में पति व अन्य के खिलाफ केस चल रहा है।

कोर्ट में लगी है कई याचिकाएं

विवाह के बाद जबरन बनाए गए संबंधों को अपराध घोषित करने के लिए कई याचिकाएं कोर्ट में लगी हैं। वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की याचिकाओं पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया गया है। न ही उन पर कोई फैसला आया है। चूंकि वर्तमान में वैवाहिक बलात्कार अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। इस कारण महिला द्वारा लगाए गए इस प्रकार के आरोपों से पति को मुक्ति मिल गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी