सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई!

Published : Jan 12, 2025, 02:07 PM IST
 up agra husband wife dispute mustard oil divorce family counseling settlement

सार

आगरा में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया। पत्नी ने पति पर खर्चा ना देने का आरोप लगाया, जबकि पति ने पत्नी पर तेल बेचने का। काउंसलिंग के बाद दोनों में समझौता हुआ।

अजीबो-गरीब मामला : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई। पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा, जहां दोनों की काउंसलिंग कर समझौता कराया गया। हालाकिं अब ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

जानिए क्या था पूरा मामला?

खबरों के मुताबिक, साल 2020 में आगरा के एक युवक-युवती की शादी हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने खर्चे के लिए पति से पैसे की मांग करती थी, लेकिन पति इसे टाल देता था। इससे परेशान होकर पत्नी घर में रखे खेत के शुद्ध सरसों के तेल को अपने मायके में बेचने जाने लगी।

एक दिन पति को इस बात का पता चला, और इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई और पिछले दो महीनों से वहीं रह रही थी। आखिर में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।

यह भी पढ़ें : वीडियो कॉल पर अचानक कपड़े उतारने लगी महिला, फंस गए बीजेपी विधायक!

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग

पुलिस इस मामले को सुनकर चकरा गई, लेकिन उन्होंने तुरंत कपल को परिवार परामर्श केंद्र भेजा। जहां पर काउंसलिंग के दौरान दोनों के विचार सामने आए। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह एक अजीब केस था, जिसमें दोनों के बीच पैसे और तेल को लेकर विवाद था। उन्होंने कहा कि पत्नी का कहना था कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते थे, जबकि पति का कहना था कि वह अपने खेत का तेल बेचने के लिए मायके ले जाती हैं।

समझौते के बाद मामला सुलझा

काउंसलिंग के दौरान दोनों की आपसी बातों को सुना गया और उन्हें समझाया गया। अंततः दोनों के बीच समझौता हुआ और मामला सुलझा लिया गया।

यह भी पढ़ें : अपने पति को लूटा,फिर दुष्कर्म का...मुकदमा लिखवाने के लिए चक्कर काट रहा दरोगा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण
CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP