‘स्कूल बंद करने की खबरें सिर्फ अफवाह’, सदन में संदीप सिंह ने दिया जोरदार जवाब!

Published : Aug 12, 2025, 04:45 PM IST
up assembly basic education minister on school merger and teacher recruitment

सार

Basic Education Minister Statement On Merger: यूपी विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल मर्जर और शिक्षक भर्ती पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि नीति बच्चों की सुविधा और शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए है, भर्ती प्रक्रिया जारी।

UP Assembly School Merger Debate: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार को शिक्षा के मुद्दों पर गरमाया रहा। विपक्ष ने छात्रों के नामांकन, स्कूल मर्जर, शिक्षकों की भर्ती और बच्चों की प्रवेश आयु पर सवाल उठाए, तो बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विस्तृत आंकड़ों के साथ हर आरोप का जवाब दिया।

क्या है बच्चों की प्रवेश आयु पर सरकार का रुख?

मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश की आयु 4 वर्ष करना संभव नहीं है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून पूरे देश में एक समान प्रावधान लागू करता है। उन्होंने कहा कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में पहले से ही पढ़ाई और पोषण की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें: Old Pension Scheme: योगी सरकार का ऐलान, अब इतने लाख बुजुर्गों को मिलेगा पेंशन का तोहफा!

नामांकन और शिक्षक नियुक्ति, तस्वीर क्या कहती है?

सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में 1.48 करोड़ से अधिक बच्चे नामांकित हैं।

  • प्राथमिक विद्यालय: 1,04,93,389 बच्चे, 3,38,590 शिक्षक, 1,43,450 शिक्षामित्र
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय: 43,01,483 बच्चे, 1,20,860 शिक्षक, 25,223 अनुदेशक

मंत्री ने दावा किया कि प्राथमिक शिक्षा में 30:1 और उच्च प्राथमिक शिक्षा में 35:1 का छात्र-शिक्षक अनुपात बनाए रखा गया है।

क्या बंद हो रहे हैं स्कूल, मर्जर से क्या बदलेगा?

विपक्ष के इस आरोप को मंत्री ने पूरी तरह खारिज किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी विद्यालय को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। पेयरिंग व्यवस्था केवल उन स्कूलों में की गई है, जहां छात्र संख्या 50 से कम है और जो 1 किमी के दायरे में स्थित हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को बेहतर संसाधन और नज़दीकी विद्यालय की सुविधा देना है। मंत्री ने बताया कि पेयर किए गए विद्यालय संसाधनयुक्त स्कूलों में समाहित किए गए हैं। खाली पड़े भवनों में प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। अब तक 3000 से अधिक विद्यालय ICDS के साथ मिलकर संचालित हो रहे हैं और 19,484 ACCE की संविदा पर नियुक्ति हो चुकी है।

2017 से अब तक का बदलाव

संदीप सिंह ने दावा किया कि 2017 से 2025 के बीच योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जितना काम किया, उतना किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया।

  • इस वर्ष 27 लाख से अधिक नए नामांकन
  • सपा सरकार के समय 3.45 करोड़ बच्चे शिक्षा से दूर थे, जिन्हें अब स्कूल से जोड़ा गया
  • प्रत्येक जनपद में 30 करोड़ की लागत से दो मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाने की योजना

मंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल विद्यालय, बेहतर शिक्षक-छात्र अनुपात और नई भर्ती व्यवस्था इसके केंद्र में होगी।

यह भी पढ़ें: Fatehpur Maqbara Controversy : सरकार पर लगे आरोपों का सुरेश खन्ना ने दिया करारा जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ