UP विधानसभा सेशन के बीच विपक्ष का जोरदार हंगामा, योगी सरकार ने जमकर लगाई फटकार

Published : Aug 11, 2025, 06:35 PM IST
Yogi Adityanath

सार

UP Assembly Session: यूपी विधानसभा सेशन के दौरान विपक्ष का जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष की तरफ से हुए गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से योगी सरकार और उनके नेता काफी ज्यादा गुस्से में हैं। 

UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार के दिन विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही न होने को लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं नेता सदन और पूरी सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सदन मेें पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन विपक्ष के गैरजिम्मेदाराना एवं अलोकतांत्रिक व्यवहार से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। प्रदेश की सम्मानित जनता को भी विपक्ष की इस गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव को गंभीरता से लेना चाहिए। विपक्ष का इस तरह का व्यवहार जनहित एवं प्रदेश के विकास के लिए बाधक है। बेवजह एवं अनुपयोगी मुद्दों को सदन में उठाकर सदन को न चलने देना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद जिला जज आशीष गर्ग नहीं रहे, ऑपरेशन के अगले दिन हार्ट अटैक से मौत

लोगों की खुशियां विपक्ष को नहीं आ रही है रास

प्रदेश की योगी सरकार 8 वर्षों से लगातार जनहित के कार्यों और राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्नति विपक्ष को रास नहीं आ रही है। विपक्ष द्वारा अपने समय के कार्यकाल के दौरान किए गए जनता का उत्पीड़न और विकास कार्यों की अनदेखी पर मंथन करना चाहिए न कि योगी सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर दिख रहे है, जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

अपनी हरकतों से बाज नहीं आया विपक्ष

संसदीय कार्य मंत्री श्री खन्ना जी ने कहा कि प्रदेश के विकास और यहां के निवासियों की खुशहाली के लिए विपक्ष द्वारा बेवजह सदन न चलने देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सदन के इतिहास में यह पहला मौका था कि विपक्ष द्वारा शोक प्रस्ताव के समय परंपरा का भी पालन न करते हुए बहुत ही अशोभनीय कार्य किया गया और अव्यवस्था फैलाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया गया। फिर भी विपक्ष अपनी गंदी मानसिकता से बाज नहीं आया। कार्यरोको प्रस्ताव पर भी सदन को चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा थी। फिर भी विपक्ष ने सदन को नही चलने दिया।

ये भी पढें- CM योगी आदित्याथ का सपा पर बड़ा वार, गुंडा टैक्स-विकास में रोड़ा बनने पर उठाए कई सवाल

विकास को लेकर डक्यूमेंट्स तैयार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 2047 तक प्रदेश को विकसित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए संकल्पित है जिसके लिए विकास का विजन डाक्यूमेंट भी तैयार किया गया है और हमारा प्रदेश कैसा हो जिस पर सदन में 13 अगस्त से 24 घंटे की चर्चा भी होनी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर