अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की थी प्लानिंग, फ़िल्मी स्टाइल में ATS ने किया 19 साल के युवक को गिरफ्तार!

Abdul Rehman arrested: अयोध्या के राम मंदिर पर ISI समर्थित आतंकी हमले की साजिश नाकाम। 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद। सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा हमला टाला।

Ram mandir terrorist attack: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिलकर एक बड़े आतंकी हमले की योजना को ध्वस्त कर दिया। 

19 साल का अब्दुल रहमान गिरफ्तार, ISI के इशारे पर रच रहा था साजिश

फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की उम्र महज 19 साल है और वह फैजाबाद (अयोध्या) का ही रहने वाला है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, अब्दुल लंबे समय से ISI के संपर्क में था और राम मंदिर में हमले की साजिश रच रहा था। गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय कर दिया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: UP Assembly: विधानसभा में पान मसाला थूकने पर स्पीकर सतीश महाना ने ऐसे जताई नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था। वहीं से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया। अब्दुल ने राम मंदिर की रेकी भी कर ली थी और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ISI को दे चुका था।

राम मंदिर में ग्रेनेड अटैक की थी योजना

अब्दुल रहमान की योजना राम मंदिर पर ग्रेनेड फेंककर तबाही मचाने की थी। इसके लिए उसे ISI से निर्देश मिल रहे थे और उसे हमले को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था। हालांकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों को समय रहते इस साजिश की भनक लग गई और उन्होंने अब्दुल को धर दबोचा। 

खुफिया इनपुट के बाद गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त अभियान चलाया। पहले अब्दुल फैजाबाद से फरीदाबाद पहुंचा, जहां उसे उसके आतंकी हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड सौंपे। फिर वह योजना के तहत अयोध्या लौट रहा था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां उसके साथियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि जांच के दौरान भारत में सक्रिय कई और आतंकियों का पर्दाफाश हो सकता है। राम मंदिर पर हमले की साजिश भले ही नाकाम हो गई हो, लेकिन यह घटना बताती है कि आतंकी संगठन भारत में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते एक और बड़ा आतंकी हमला टल गया।

यह भी पढ़ें: संगम इतना गंदा था कि मॉरीशस के PM ने स्नान से इंकार किया! CM YOGI ने कर दिया खुलासा!

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र