UP News: मुस्लिमों के लिए अलग Medical College ? बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से मचा हंगामा!

Published : Mar 11, 2025, 11:28 AM IST
UP ballia medical college muslim entry ban demand bjp mla ketki singh controversy

सार

Ballia medical college controversy: बलिया में मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी विधायक का विवादित बयान आया है। उन्होंने मुसलमानों के लिए अलग विंग बनाने की मांग की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल है।

Ketaki Singh statement on Muslim: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी की फायरब्रांड महिला विधायक केतकी सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग और अलग भवन बनाया जाए, ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

विधायक केतकी सिंह ने क्यों उठाई यह मांग?

यूपी बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा से दिक्कत होती है, तो हो सकता है कि हमारे साथ इलाज कराने में भी उन्हें परेशानी हो। इसलिए उनके लिए अलग विंग और बिल्डिंग बना दी जाए।"

यह भी पढ़ें: 10 हजार से 25 हजार के Stamp Paper बंद, सिर्फ इतने दिनों तक ही होंगे मान्य!

‘न जाने क्या थूक-थूक कर हमें दे दें’ – विधायक के बयान पर विवाद

विधायक के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा,"हम नहीं जानते कि वे किस चीज़ पर थूक-थूककर हमें क्या दे दें। इसलिए हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि जब मेडिकल कॉलेज बन ही रहा है, तो एक अलग विंग बना दिया जाए, ताकि हम सुरक्षित महसूस कर सकें।"

राजनीतिक गलियारों में हलचल, विपक्ष ने साधा निशाना

विधायक के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश बताया है। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही थी, लेकिन विधायक के बयान के बाद यह मामला राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि इस पर योगी सरकार का क्या रुख रहता है।

यह भी पढ़ें: नया खुलासा : फोन कॉल, अधूरा मैसेज और मौत! इस सुहागरात की कहानी में छुपा है बड़ा राज?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ