प्रेम, धोखा और मौत: इश्क़ में बना मुसलमान, करवाया खतना! बांदा डबल मर्डर की रूह कंपा देने वाली कहानी!

Published : Feb 19, 2025, 03:48 PM IST
 UP banda love double murder case rahul zakreen honor killing

सार

Banda double murder: बांदा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। यह दर्दनाक घटना प्रेम, धोखे और बदले की एक भयानक कहानी बयां करती है।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। महबरा गांव में प्रेमी राहुल ने अपनी प्रेमिका जकरीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी! इसके बाद गुस्साए परिजनों ने राहुल को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की पुष्टि कर दी है और मामले की जांच जारी है। 

शादी के नाम पर छलावा, फिर निकाह कर दिया

महबरा गांव की जकरीन की शादी 5 दिसंबर 2024 को हो गई थी। शादी के बाद वह अपनी मां के साथ मायके आई थी। इसी दौरान उसके प्रेमी राहुल ने रात में छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और धारदार हथियार से जकरीन की हत्या कर दी। मां के जागने और शोर मचाने पर परिजनों ने राहुल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल और जकरीन की प्रेम कहानी तीन साल पहले शुरू हुई थी। पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव का रहने वाला राहुल वाल्मीकि एक नाव यात्रा के दौरान महबरा गांव की जकरीन से मिला था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्यार परवान चढ़ा। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: संगम में नहाने से टाइफाइड, डायरिया, हैजा का खतरा? NGT करेगा सुनवाई

जकरीन के परिजनों ने राहुल के मुस्लिम धर्म अपनाने की शर्त रखी, जिसे उसने स्वीकार भी कर लिया। राहुल ने कलमा पढ़कर इस्लाम कबूल किया और मुर्शिद बन गया। उसने खतना कराया, दाढ़ी रखी और मुस्लिम टोपी पहनने लगा। जब राहुल और जकरीन की शादी की चर्चा होने लगी, तो जकरीन के रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया। इसी बीच राहुल कुछ दिनों के लिए गोवा चला गया। इस दौरान जकरीन के घरवालों ने उसकी शादी बांदा के इरफान से 5 दिसंबर को करा दी। जब राहुल को इसकी जानकारी मिली, तो वह हैरान रह गया और इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सका। 

राहुल को फोन कर बुलाया गया या वह खुद गया?

राहुल के पिता गया प्रसाद ने आरोप लगाया कि जकरीन ने खुद फोन करके राहुल को बुलाया था। वहां पहले से ही परिवार के लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, जकरीन के घरवालों का कहना है कि राहुल खुद घर में घुसा था और उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस दोनों पक्षों से मिले तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।बता दें, जकरीन के पिता मोहम्मद हुसैन और भाई कैफ मुंबई में मिठाई की दुकान में काम करते हैं। वहीं, राहुल के पिता गया प्रसाद गांव में खेती और मजदूरी करते हैं। दोनों ही परिवारों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जकरीन के शरीर पर चार चाकू के वार थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने बचाव करने की कोशिश की थी। वहीं, राहुल के शरीर पर डंडों और लाठियों के गहरे चोट के निशान मिले हैं। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : स्मार्ट मीटर को भी उल्लू बना रहे यूपी के बिजली चोर! तरकीब जानकर उड़ जाएंगे होश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल