अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी

Published : Dec 12, 2025, 01:50 PM IST
up basti father tries to bury three children alive case

सार

बस्ती के नंदनगर गांव में एक पिता द्वारा अपने तीन बच्चों को जिंदा दफनाने की कोशिश ने सनसनी मचा दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने बच्चों को समय रहते बचा लिया। आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे सुरक्षित मां के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

रात की खामोशी में अक्सर डरावनी कहानियां जन्म लेती हैं, लेकिन बस्ती जिले से सामने आया यह मामला किसी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक सच्चाई है। नंदनगर गांव में एक पिता अपने ही तीन मासूम बच्चों की कब्र तैयार कर रहा था। वह गड्ढा जिसके भीतर आने वाले कुछ मिनटों में बच्चों को जिंदा दफन किया जाना था। लेकिन जैसे ही बच्चों की दहशतभरी चीखें पड़ोस तक पहुंचीं, किसी ने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी और वही सूचना तीन छोटी-छोटी जानों की जिंदगी बन गई।

घर के भीतर खुद रहा था कब्रगाह, चीखें सुनकर पहुंची पुलिस

परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव का रहने वाला मोहम्मद इरफान अपने घर के एक कमरे में फावड़े से गड्ढा खोद रहा था। कमरे के कोने में उसके तीन बच्चे -

  1. 11 वर्षीय माहीनूर,
  2. 9 वर्षीय अमीन,
  3. 6 वर्षीय महजबीन

डरे-कांपते सिमटे बैठे थे। आरोप है कि इरफान इन तीनों को इसी गड्ढे में जिंदा दफन करने की योजना बना चुका था। जैसे ही बच्चों के रोने और चीखने की आवाजें पड़ोस तक पहुंचीं, लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल

पत्नी और बच्चों को जानवरों की तरह पीटता था

पड़ोसियों के अनुसार, इरफान का व्यवहार लंबे समय से असामान्य था। वह 24 घंटे भांग के नशे में रहता था, घर में झाड़-फूंक करता था, पत्नी और बच्चों को जानवरों की तरह पीटता था। कुछ दिन पहले पिटाई से तंग आकर उसकी पत्नी अपनी बड़ी बेटी को लेकर मायके चली गई थी। छोटे तीन बच्चे इरफान के पास ही रह गए थे और यही उसके लिए खतरा बने।

सर्दी में भी बच्चों को बाहर सुलाता था, कपड़े जला देता था

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पिता बच्चों को ठंड में भी घर के बाहर सुलाता था। जब कोई उन्हें कपड़े या रजाई देता, इरफान उन कपड़ों को जला देता था। इतनी क्रूरता के बाद भी किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह अगला कदम अपने बच्चों को जिंदा दफनाने जैसा होगा।

पुलिस घर में दाखिल हुई तो दंग रह गई

पुलिस टीम जब अंदर गई तो इरफान गड्ढा खोद रहा था और बच्चे भय से कोने में छिपे हुए थे। पुलिस को देखते ही वह मौके से भागा, लेकिन थोड़ी ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि पिता उन्हें इसी गड्ढे में डालने वाला था।

डिप्टी एसपी ने क्या कहा?

डिप्टी एसपी स्वर्णिमा सिंह ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि इरफान अपने बच्चों पर लगातार जुल्म कर रहा है, बच्चों के लिए खतरे की आशंका जताई गई थी, घर की तलाशी में एक बड़ा गड्ढा मिला वहीँ पास में फावड़ा भी पाया गया, जिसका उपयोग गड्ढा खोदने में किया गया था फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चों को रेस्क्यू कर उनकी मां के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार