
UP Board exam cheating case: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल को रोकने के लिए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ (STF) ने आज़मगढ़ जिले के ठेकमा मुड़हर में पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। परीक्षा के दौरान भौतिक विज्ञान (Physics) की कॉपियां लिखते हुए 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
STF ने परीक्षा कक्षों की गहन तलाशी के दौरान पाया कि कुछ लोग अन्य परीक्षार्थियों की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में कॉलेज की प्रधानाचार्य बबिता तिवारी, सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी और निधि शामिल हैं। इसके अलावा, जन सेवा केंद्र संचालक धर्मलेश सरोज को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार सभी आरोपी आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कॉलेज का प्रबंधक हिस्ट्रीशीटर है, जो पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
यह भी पढ़ें: UP Shocking News: 5 साल की बेटी को मार सनकी बाप ने किए 4 टुकड़े, वजह जान चौंक रहे लोग
यूपी एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आज़मगढ़ के पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल करवाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम में जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिशंकर दूबे और थानाध्यक्ष बसंतलाल भी शामिल थे।
जांच में पता चला कि कॉलेज प्रशासन ने कुछ परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाए थे। परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थीं, जिन्हें बाद में असली कॉपियों से बदला जाना था।
STF अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। परीक्षा में नकल को लेकर यूपी सरकार पहले से ही Zero Tolerance Policy अपना रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: साल में होली सिर्फ एक बार आती, जुमा का नमाज तो 52 बार...यूपी के पुलिस अधिकारी का विवादित बयान, भड़का विपक्ष
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।