झारखंड-महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में गरजेंगे सीएम योगी, सुनिए लाइव स्पीच

Published : Nov 15, 2024, 11:16 AM IST
Yogi Adityanath

सार

सीएम योगी आज अंबेडकरनगर के कटेहरी और मीरजापुर के मझवां में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कटेहरी में सुबह 11:30 बजे और मझवां में दोपहर 1:20 बजे जनसभा होगी।

लखनऊ. महाराष्ट्र और झारखंड में ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार करने के बाद आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की दो विधानसभा सीटों पर जनसभा करेंगे। सीएम योगी की पहली चुनावी रैली जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित है। तो वहीं इसके बाद सीएम जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोंधित करेंगे।

जानिए कब कितने बजे सीएम योगी करेंगे जनसभा

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचेंगे। यहां करीब वह एक घंट रहेंगे। इसके बाद यहीं से मुख्यमंत्री दोपहर 1: 20 पर जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। यहीं से सीएम सीधे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

कटेहरी सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे

कटेहरी विधानसभा उत्तर प्रदेश राज्य के अम्बेडकर नगर ज़िले में है। यहां से उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन 14 नामांकन में से 2 खारिज हुए और 1 प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया अब 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन 11 प्रत्याशियों में भाजपा, सपा, बसपा, पीस पार्टी, सीपीआई, आजाद समाज पार्टी समेत 4 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं।

 

सीएम योगी 11: 30 पर कटेहरी पहुंचेंगे

1:20 PM पर सीएम योगी मीरजापुर के मझवां विधान सभा में…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग
UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित