
Yogi Adityanath fleet anti demo car accident: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले की एक गाड़ी शनिवार को पलट गई। डेमो कार के पलटने से कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में पांच सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के फ्लीट की एंटी डेमो कार, काफिले में सबसे आगे चलने वाली गाड़ी है। हादसा लखनऊ के गोसाईगंज के अर्जुनगंज में हुआ। बताया जा रहा है कि रास्ते में मरा हुआ जानवर पड़े होने की वजह से एंटी डेमो कार पलट गई। उधर, हादसा के बाद यूपी सीएमओ की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि एंटी डेमो गाड़ी, जिला प्रशासन की गाड़ी थी जोकि मुख्यमंत्री के रूट में किसी प्रकार के प्रदर्शन आदि की जानकारी लेता है। इसका मुख्यमंत्री की फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद सहित काफी संख्या में अधिकारी पहुंच गए। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से उनको दूसरे हॉस्पीटल्स में शिफ्ट किया गया।
घायलों में पांच सिविलियन
लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस हादसा में 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पांच पुलिसवाले और पांच आम नागरिक हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल से केजीएमसी और लोहिया अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।
फ्लीट का रास्ता साफ रखने के लिए चलती है एंटी डेमो गाड़ी
किसी भी वीवीआईपी की फ्लीट चलने के पहले एंटी डेमो गाड़ी उस रूट पर पहले निकलती है। यह मुख्यमंत्री के रूट का जायजा लेती है ताकि किसी प्रकार का कोई अवरोध न हो। उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से हादसा को लेकर बयान जारी किया गया है। यूपी सीएमओ ने बयान जारी कर बताया कि एंटी डेमो गाड़ी स्कार्पियो का एक्सीडेंट हुआ है। यह गाड़ी जिला प्रशासन की गाड़ी है जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो इसके लिए पहले रवाना की जाती है। इस दुर्घटना का मुख्यमंत्री की फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।