
लखनऊ। प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक विभाग और नगर निकायों के अधिकारियों से कहा है कि जनजीवन, यातायात और निराश्रितों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों, गलियों, हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह मजबूत रखें जाएं। इसके तहत:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के दौरान यातायात प्रबंधन को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए:
ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। निराश्रितों को तुरंत रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जहां हीटर, अलाव, कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके साथ ही गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए भी अलाव और अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने घने कोहरे और धुंध के दौरान सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैवल गाइडलाइन जारी की है:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।