पड़ोसियों से रंजिश में बेटे ने रच डाली पिता की हत्या की साजिश,ऐसे हुआ खुलासा!

आगरा के मझटीला गांव में किसान हत्याकांड में बेटे का सनसनीखेज खुलासा। पड़ोसियों से रंजिश का बदला लेने के लिए की पिता की हत्या।

आगरा : गांव मझटीला में किसान की हत्या का मामला उस समय सनसनीखेज मोड़ पर पहुंचा, जब पुलिस ने इस हत्या के पीछे किसान के बेटे का हाथ होने का खुलासा किया। पुलिस जांच में सामने आया कि बेटे ने पड़ोसियों से पुरानी रंजिश के चलते पिता की हत्या कर उन्हें फंसाने की साजिश रची थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

15 अक्टूबर की रात किसान लाल सिंह अपने खेत में बाजरा की फसल की रखवाली के लिए सो रहे थे। अगली सुबह उन्हें सिर पर कुल्हाड़ी के घाव के साथ गंभीर हालत में पाया गया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 26 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद किसान की पत्नी भूरी देवी ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए पड़ोसियों रामज्ञान, गोरेलाल, प्रदीप और पवन के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Latest Videos

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि हत्या की गहराई से जांच में पुलिस को परिवार के ही किसी सदस्य पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान मृतक किसान के बेटे सुभाष ने कबूल किया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की थी। सुभाष ने बताया कि वह अपने पड़ोसियों से पुरानी रंजिश का बदला लेना चाहता था। 15 अक्टूबर की रात उसने कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार किया और हत्या को पड़ोसियों पर मढ़ने की योजना बनाई।

सुभाष ने बताया कि अगस्त 2024 में पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीसीपी ने कहा, "यह मामला परिवारिक विवाद और साजिश की जटिलता को दिखाता है।”

यह भी पढ़े : 

Shocking! परिजनों को लगा प्रेग्नेंट है महिला लेकिन ऑपरेशन में निकला…

संभल का बिजली चोर सांसद? बिजली चोरी के आरोप में हुआ बुलडोजर एक्शन!

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा