लखनऊ | राजधानी के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत के रूम नंबर-109 में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने खौफनाक हत्याकांड की परतें खोल दी हैं, इस वीडियो में अरशद ने अपने परिवार की हत्या की बात कबूलते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने आरोप लगाया कि इस जघन्य अपराध के पीछे मोहल्लेवालों का हाथ है।
वायरल वीडियो में अरशद ने कहा, "आज बस्तीवालों से तंग आकर मैंने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इन लोगों ने हमारा घर छीनना चाहा। हमने आवाज उठाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। ठंड में भटकते हुए मैंने सोचा कि हमारे परिवार का अंत यही है। मेरी योगी जी से गुजारिश है कि ऐसे लोगों को मत छोड़ो।"
अरशद ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी रानू उर्फ अफताब अहमद, शलीम खान, अहमद, आरिफ, अजहर और उनके रिश्तेदार एक गैंग चलाते हैं जो लड़कियों की तस्करी करता है। उसने दावा किया कि इनका मकसद था उन्हें जेल भेजकर उनकी बहनों को हैदराबाद में बेच देना। अपने वीडियो में अरशद ने सीएम योगी और पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की, साथ ही अपने प्लॉट पर मंदिर बनवाने की बात कहीं। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूछताछ में अरशद ने बताया कि वह मोहल्ले वालों के डर और परिवार के भविष्य को लेकर परेशान था। उसे यकीन था कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनों का क्या होगा। इसी डर से उसने सबकी हत्या करने का फैसला किया। अरशद ने परिवार को पहले अजमेर ले जाकर घूमाया और फिर लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर-109 में ठहराया। नए साल की रात उसने शराब पिलाई और वारदात को अंजाम दिया।
मां बहनों को दे दी खौफनाक मौत: उसने कुछ बहनों के गले पर दुपट्टा कसकर और कुछ की कलाई ब्लेड से काटकर जान ली। इस दौरान उसके पिता बदर ने उसकी मदद की।
पुलिस ने अरशद की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और ब्लेड बरामद कर लिया है। रूम नंबर-109 में खून से सने कपड़े और टूटी हुई शराब की बोतलें मिली हैं। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, "अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या कबूल की है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के संकेत मिले हालाकिं वीडियो वायरल होने के बाद मोहल्लेवालों का उत्पीड़न भी सामने आया। फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।" पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार पिता बदर की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें :
लखनऊ : बेटा ही बना अपनी मां और बहनों का कातिल! हत्यारे बेटे की क्राइम कुंडली!
लखनऊ होटल रूम 109 का वो खतरनाक सच, जहां बेटे ने 4 बहनों और मां को काट डाला…