UP News: जिसने जन्म दिया, उसी ने छीन ली जान! बेटी की 'इश्कबाजी' पर मां का खूनी गुस्सा

सार

UP Crime News: बागपत में एक माँ ने अपनी बेटी को देर रात प्रेमी से बात करते देख गला घोंट दिया। सेहरी की तैयारी के दौरान हुए विवाद में माँ ने गुस्से में यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।

Meerut daughter killed by mother : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरोल गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोप है कि महिला ने बेटी को देर रात फोन पर प्रेमी से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

सेहरी की तैयारी के दौरान हुआ विवाद

शनिवार तड़के करीब 3 बजे, जब परिवार के लोग सेहरी की तैयारी में जुटे थे, तभी 45 वर्षीय महिला वारिसा ने अपनी बेटी नाज़िया को फोन पर किसी लड़के से बात करते हुए देख लिया। पुलिस के मुताबिक, यह देखकर वह गुस्से से आगबबूला हो गई और झगड़ा करने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि वारिसा ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का गला घोंट दिया, जिससे वह बिस्तर पर गिर गई।

Latest Videos

बेटी को मरा समझकर घर के काम में लग गई मां

पुलिस के अनुसार, वारिसा को लगा कि नाज़िया अभी भी जिंदा है, इसलिए वह उसे बिस्तर पर छोड़कर घर के अन्य कामों में लग गई। करीब चार घंटे बाद जब उसने बेटी को उठाने की कोशिश की, तब उसे अहसास हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: DPS School Case: 6 साल के बच्चे को पीटा, थूक चटवाया, बाथरूम में किया कैद, फिर…

गांववालों ने पुलिस को दी सूचना, मां गिरफ्तार

वारिसा का पति उस समय सुल्तानपुर में था और घर पर सिर्फ बच्चे और वारिसा ही मौजूद थे। इस घटना के बाद वारिसा ने नाज़िया को गुपचुप तरीके से दफनाने की कोशिश की, लेकिन गांववालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया। बड़ौत थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वारिसा के खिलाफ BNS की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाज़िया की मौत गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गरीबी के कारण स्कूल छोड़ चुकी थी नाज़िया

जानकारी के मुताबिक, नाज़िया आर्थिक तंगी के चलते स्कूल छोड़ चुकी थी और घर पर ही रहती थी। वारिसा के कुल नौ बच्चे हैं और वह परिवार के साथ बिजरोल गांव में रहती थी। पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि यह गुस्से में लिया गया फैसला था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।

यह भी पढ़ें: UP News: आसमान छूने वाले हैं यहां की जमीन के दाम! 15 जिलों को जोड़ेगा यूपी का नया Expressway!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक