UP: रिश्ता तय करने आया लुटेरा, मेहमान बनकर सब लूट ले गया!

Published : May 02, 2025, 11:55 AM IST
shadi

सार

UP Crime News: इटावा में शादी का रिश्ता देखने आए व्यक्ति ने मेजबानों को चूना लगा दिया। रात में घरवालों के सोते ही बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है।

theft under guise of marriage proposal: "बेटी के लिए अच्छा रिश्ता चाहिए..." इसी बहाने एक शातिर ठग ने पहले भरोसा जीता, फिर मेजबानों की आंखों में धूल झोंककर रातों-रात चोरी कर ली। मामला इटावा के सैफई क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति खुद को लड़की का पिता बताकर शादी की बातचीत करने पहुंचा, लेकिन असली मंशा कुछ और थी। रात में मेजबानों के घर रुकने की अनुमति लेने के बाद आरोपी बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर चुपचाप फरार हो गया।

रिश्ते की आड़ में घुसपैठ, फिर बड़ा खेल

जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल को काशीपुर गांव निवासी सुखवीर के घर एक व्यक्ति शादी के लिए रिश्ता देखने पहुंचा। उसने अपना नाम रामबाबू पुत्र जंगली प्रसाद उर्फ मंगली प्रसाद, निवासी खम्हैला (थाना झींझक, कानपुर देहात) बताया। आरोपी ने घर के युवक को अपनी बेटी के लिए "पसंद" बताते हुए रात में घर रुकने की अनुमति मांगी। मेजबानों ने सहजता से भरोसा कर लिया और उसे ठहरा लिया।

सुबह खुली आंखें, तो घर से गायब थे रिश्तेदार और सामान

28/29 अप्रैल की रात आरोपी बाइक, मोबाइल और 1,500 रुपये नकद लेकर फरार हो गया। सुबह चोरी का पता चला तो परिवार वालों के होश उड़ गए। सुखवीर ने थाना सैफई में तुरंत तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। 1 मई की रात सैफई पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान उसरई पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामबाबू बताया और चोरी की बात भी कबूल ली।

मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल और नकदी बरामद हुए, साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई। क्षेत्राधिकारी सैफई प्रेम कुमार थापा ने बताया कि आरोपी रिश्ते के नाम पर घर में घुसा और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP में बनेगा दुश्मनों का काल, ब्रह्मोस का नया ठिकाना तैयार!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी