रामपुर में बहनोई का खूनी खेल, साले की गोली मारकर हत्या

Published : Dec 04, 2024, 04:28 PM ISTUpdated : Dec 04, 2024, 04:36 PM IST
up crime news rampur saaley ki hatya paise ke vivad mein

सार

रामपुर में पैसों के विवाद में बहनोई ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रामपुर | रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहनोई ने पैसे के विवाद को लेकर अपने ही साले की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र का है।

घटना बीते मंगलवार देर शाम की है, जब सलाउद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति की अपने बहनोई के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बहनोई ने गोली चला दी, जिससे सलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पूरे मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अजगर नामक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसके भतीजे सलाउद्दीन की हत्या उसके बहनोई और अन्य लोगों ने मिलकर की है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

अतुल श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

CM योगी राज में यूपी का नया अध्याय: नरेंद्र सिंह तोमर ने खोले विकास के राज

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में बॉलीवुड सितारों का धमाल! कौन-कौन से कलाकार आएंगे?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या दिग्गज हुए बाहर? UP BJP की कमान साध्वी निरंजन ज्योति को मिल सकती है!
Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?