Forensic Science से अपराधियों की खैर नहीं, यूपी पुलिस की नई ताकत देखिए

Published : Aug 18, 2025, 07:59 PM IST

Forensic Science Summit: लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ करते हुए कहा कि फॉरेंसिक साइंस और टेक्नोलॉजी से अपराधों पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। यूपी पुलिस को साइबर अपराध रोकने के लिए आधुनिक संसाधनों से सशक्त किया जा रहा है।

PREV
16
UP: फॉरेंसिक साइंसेज की नई ऊंचाई

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने एडवांस्ड डीएनए डायग्नोस्टिक सेंटर, एआई, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब तथा अटल पुस्तकालय का शुभारंभ कर प्रदेश को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

26
मंथन से निकला अमृत - योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय परंपरा में जब भी मंथन हुआ, समाज को अमृत ही मिला है। लखनऊ में आयोजित इस तीन दिवसीय इंटरनेशनल समिट को उन्होंने वैदिक काल की ज्ञान परंपरा से जोड़ा, जो समाज में एकता और विचारों के आदान-प्रदान का प्रतीक है।

36
अपराधियों पर सख्त शिकंजा

सीएम योगी ने बताया कि 2017 से पहले अपराधियों को पकड़ने में सालों लग जाते थे, लेकिन अब 24 से 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी हो जाती है। यह सफलता फॉरेंसिक विज्ञान और तकनीक के प्रयोग का नतीजा है, जिससे यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ और मजबूत हुई है।

46
साइबर अपराध से लड़ाई हुई तेज

प्रदेश में सभी 75 जिलों में साइबर थानों की स्थापना और 1587 थानों में साइबर हेल्प डेस्क शुरू की गई हैं। मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर तेजी से मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। यह कदम बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में अहम है।

56
पुलिस को मिला आधुनिक हथियार

सीएम योगी ने 75 मोबाइल फॉरेंसिक वैन का फ्लैग ऑफ किया और छात्रों को स्मार्ट टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 से सभी गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक साक्ष्य अनिवार्य कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था कानून व्यवस्था को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है।

66
साइबर मुख्यालय की ओर बढ़ता यूपी

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश को एक साइबर मुख्यालय मिलेगा। यह यूपी पुलिस को डिजिटल अपराधों से निपटने में वैश्विक स्तर की ताकत देगा। सीएम ने कहा कि तकनीक से लैस होकर पुलिस आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्मार्ट समाज का निर्माण करेगी।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories