गोरखपुर | साइबर ठगों ने अब एक और पुलिसकर्मी को अपना शिकार बना लिया है। गोरखपुर में तैनात एक कांस्टेबल को तब बड़ा झटका लगा, जब उसने सुबह उठते ही अपने बैंक खाते से 24 हजार रुपये कटने का मैसेज देखा। यह खबर सुनकर उसके होश उड़ गए। कांस्टेबल ने तुरंत बैंक और साइबर थाने का रुख किया, जहां उसने अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गाजीपुर जिले के देवैया गांव के रहने वाले अनवारुल हक खां जो गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, ने शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर की रात जब वह अपने घर पर सो रहे थे, तब साइबर ठगों ने उनके खाते से पैसे उड़ा लिए। सुबह उठते ही उन्हें अपने खाते से 24 हजार रुपये कटने का मैसेज मिला, जिससे वह हैरान रह गए।
बैंक में जाकर जब अनवारुल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तो बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक स्तर से पैसे वापस नहीं किए जा सकते। इस पर वह बैंक से निराश होकर साइबर थाने पहुंचे और ठगों के खिलाफ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस ने अब इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ठगों ने पैसे किस माध्यम से निकालने में सफल रहे और यह फ्रॉड कैसे हुआ।
यह भी पढ़ें :
साथ में सोये पति-पत्नी, अचानक खुली पति की आंख, उड़ गए होश! फिर…