गोरखपुर: चैन से सो रहा था कांस्टेबल! फ़ोन पर आया मैसेज पढ़कर उड़े होश!

Published : Dec 28, 2024, 02:07 PM ISTUpdated : Dec 28, 2024, 02:08 PM IST
CYBER FRAUD CASE

सार

गोरखपुर में तैनात एक कांस्टेबल के खाते से 24 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई है। कांस्टेबल ने बैंक और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोरखपुर | साइबर ठगों ने अब एक और पुलिसकर्मी को अपना शिकार बना लिया है। गोरखपुर में तैनात एक कांस्टेबल को तब बड़ा झटका लगा, जब उसने सुबह उठते ही अपने बैंक खाते से 24 हजार रुपये कटने का मैसेज देखा। यह खबर सुनकर उसके होश उड़ गए। कांस्टेबल ने तुरंत बैंक और साइबर थाने का रुख किया, जहां उसने अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?

गाजीपुर जिले के देवैया गांव के रहने वाले अनवारुल हक खां जो गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, ने शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर की रात जब वह अपने घर पर सो रहे थे, तब साइबर ठगों ने उनके खाते से पैसे उड़ा लिए। सुबह उठते ही उन्हें अपने खाते से 24 हजार रुपये कटने का मैसेज मिला, जिससे वह हैरान रह गए।

बैंक में नहीं मिली मदद

बैंक में जाकर जब अनवारुल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तो बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक स्तर से पैसे वापस नहीं किए जा सकते। इस पर वह बैंक से निराश होकर साइबर थाने पहुंचे और ठगों के खिलाफ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस ने अब इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ठगों ने पैसे किस माध्यम से निकालने में सफल रहे और यह फ्रॉड कैसे हुआ।

यह भी पढ़ें :

साथ में सोये पति-पत्नी, अचानक खुली पति की आंख, उड़ गए होश! फिर…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन