
UP OBC Scholarship: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार अब ओबीसी (OBC) छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। लंबे समय से यह शिकायत उठ रही थी कि ओबीसी छात्रों को अन्य वर्गों की तुलना में कम आर्थिक सहायता मिलती है। ऐसे में अगर दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया, तो इसका सीधा फायदा लगभग नौ लाख छात्रों को मिलेगा।
फिलहाल प्रदेश में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को तभी छात्रवृत्ति दी जाती है जब उनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम हो। मौजूदा व्यवस्था के तहत:
दिलचस्प बात यह है कि पहले सामान्य वर्ग को भी 2250 रुपये ही मिलते थे, लेकिन 2018-19 में उनकी राशि बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई। अब सवाल यही है कि कब तक ओबीसी छात्रों को समान लाभ से वंचित रखा जाएगा?
यह भी पढ़ें: यूपी को लेदर-फुटवियर का ग्लोबल हब बनाने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने उठाया बड़ा कदम
आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024-25 में 8,62,790 छात्रों ने इस योजना का फायदा उठाया। यदि ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति दरें बढ़ा दी जाती हैं, तो करीब नौ लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। यह न केवल आर्थिक सहारा देगा बल्कि शिक्षा जारी रखने की राह भी आसान बनाएगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि नियमों में समानता लाने के लिए अब तक दो उच्चस्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में छात्रवृत्ति की दरों में असमानता पर विस्तार से चर्चा की गई है। सरकार का मकसद है कि सभी वर्गों के विद्यार्थियों को बराबरी का अवसर मिले। मंत्री के मुताबिक, छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी से ग्रामीण और गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: UP Police SI Recruitment 2025: पुलिस में 4543 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।