Namaz at collectorate: हमीरपुर में डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने नमाज़ पढ़ी, वीडियो वायरल। सुरक्षा में चूक के चलते 7 होमगार्ड सस्पेंड। पुलिस जांच में जुटी, महिला गिरफ्तार।
Woman Eid Namaz Hamirpur DM Office: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस के बाहर एक मुस्लिम महिला द्वारा ईद की नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। महिला ने नमाज अदा करने के बाद पिलर को चूमा और वहां से चली गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला बिना किसी रोक-टोक के कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुई और डीएम ऑफिस के बाहर कार पार्किंग के पास बैठकर नमाज अदा की। इसके बाद वह परिसर के पिलरों को चूमती हुई वहां से निकल गई।
हमीरपुर के डीएम घनश्याम मीना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को मामले की जांच का आदेश दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला मुन्नी पत्नी गफ्फू, जो सुभाष बाजार हमीरपुर की रहने वाली है, मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी ने बताया कि महिला के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह घटना महज संयोग थी या इसके पीछे कोई साजिश है।
कलेक्ट्रेट जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक सामने आने के बाद होमगार्ड के सात जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
डीएम ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और यदि इसमें कोई और अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन अब कलेक्ट्रेट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहा है ताकि घटना के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा…