
Uttar Pradesh heatwave: “सड़कें भट्ठी जैसी, हवा जैसे अंगारे” उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। पूरब से पश्चिम तक तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तो हालात और भी खतरनाक हो गए हैं। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 15 जून तक इससे राहत की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, जालौन जैसे 19 जिलों में भीषण लू और तापमान में और वृद्धि की चेतावनी जारी की है। दिन में जहां लू के थपेड़े चल रहे हैं, वहीं रातें भी अब तपने लगी हैं। कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
झांसी, आगरा, बांदा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया। इन शहरों में लू के साथ ही उमस और गर्म हवाओं ने आमजन का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का यह कहर 15 जून तक थमने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें: "मेरी बेटी भी सोनम रघुवंशी जैसी है.. दामाद की हत्या करवा सकती है" मां ने दर्ज कराई सनसनीखेज FIR
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इससे कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने में अभी समय है।
पूर्वी यूपी के जिलों बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज आदि में शनिवार और रविवार को गरज-चमक और बूंदाबांदी की उम्मीद जताई गई है। इन जिलों में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकलने, पानी का अधिक सेवन करने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है। बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग विशेष सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें: CM Yuva Yojana: अब युवाओं को खुद तलाशेगी सरकार, बिना ब्याज देगी 5 लाख तक का लोन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।