महाकुंभ 2025 में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का व्याख्यान

Published : Jan 11, 2025, 08:34 PM IST
Lecture-on-One-Nation-One-Election-to-be-held-at-Prayagraj-Mahakumbh-2025

सार

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा 'वन नेशन वन इलेक्शन' समेत कई विषयों पर व्याख्यान होंगे। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 18 जनवरी को मुख्य अतिथि होंगे।

11 जनवरी, महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति के साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विमर्श और व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में 'वन नेशन वन इलेक्शन - आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में' विषय पर 18 जनवरी को व्याख्यान आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।

मिशन के शिविर स्थल पर व्याख्यान की श्रृंखला में सात विषयों पर व्याख्यान आयोजित होने हैं। प्रथम व्याख्यान 12 जनवरी को 'स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म की वैश्विक दृष्टि', द्वितीय व्याख्यान 17 जनवरी को 'भारत की गौरव गाथा बनाम आत्महीनता की भावना', तृतीय व्याख्यान 18 जनवरी को 'वन नेशन वन इलेक्शन - आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में', चतुर्थ व्याख्यान 20 जनवरी को 'वैश्विक आतंकवाद समाधान - भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में', पंचम व्याख्यान 25 जनवरी को 'भारत की अखंडता भौगोलिक और राजनैतिक चुनौतियां', छठवां व्याख्यान 31 जनवरी को 'लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में' और सातवां व्याख्यान 6 फरवरी को 'सोशल मीडिया पर निजता और सुरक्षा युवाओं के परिप्रेक्ष्य में' विषय पर आयोजित होगा।

महाकुम्भ में मिशन के शिविर प्रभारी डॉ सनी सिंह ने बताया कि व्याख्यान की श्रृंखला में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित होंगे। इनमें ख्यातिलब्ध और विषय विशेषज्ञ विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपनी राय रखेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए