UP: अब RTO का झंझट खत्म! मात्र 30 रुपये में घर के पास बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस!

Published : Mar 22, 2025, 05:12 PM IST
jan suvidha kendra rto online services learning license driving license

सार

UP Driving License Online Apply Process: यूपी में 1.5 लाख जनसुविधा केंद्रों पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाएं शुरू। लर्निंग लाइसेंस अब आसानी से बनवाएं, RTO के चक्करों से मुक्ति!

UP transport services online : उत्तर प्रदेश के 1.5 लाख जनसुविधा केंद्रों पर अब परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस नए बदलाव से लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दलालों की मनमानी से भी बचाव होगा। परिवहन विभाग ने इसकी घोषणा कर दी है, जिससे अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने और अन्य सेवाओं के लिए सिर्फ 30 रुपये का शुल्क देना होगा।

नया बदलाव: आसान और सस्ता आवेदन

परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल को एसबीआई-एमओपीएस पेमेंट गेटवे से जोड़ा गया है, जिससे अब लोग जनसुविधा केंद्रों से सीधे परिवहन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। परिवहन आयुक्त ने कहा कि सेवा शुल्क को स्पष्ट रूप से निर्धारित कर दिया गया है, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सेवा शुल्क इस प्रकार होगा:

  • लर्निंग लाइसेंस व अन्य सेवाओं के लिए → ₹30
  • दस्तावेज स्कैनिंग/अपलोडिंग शुल्क → ₹2 प्रति पेज
  • प्रिंटिंग शुल्क → ₹3 प्रति पेज
  • फोटोकॉपी शुल्क → ₹2 प्रति पेज

इसके अलावा, जिस सेवा का लाभ लेना है, उसकी निर्धारित सरकारी फीस अलग से देनी होगी। परिवहन मंत्री के अनुसार, नई व्यवस्था से लोगों को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा और अब आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। कई सेवाएं फेशलेस (बिना किसी शारीरिक उपस्थिति के) मिलेंगी।

जनसुविधा केंद्रों पर उपलब्ध सेवाएं:

  • लर्निंग लाइसेंस आवेदन
  • नाम और पता बदलवाना
  • फोटो और हस्ताक्षर बदलना
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना
  • अन्य फेशलेस सेवाएं

इन नई व्यवस्था के क्या-क्या  फायदे मिलेंगे! 

  • रटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
  • शुल्क पहले से तय, दलालों की मनमानी खत्म
  • गांव और कस्बों में भी आसानी से सेवाएं उपलब्ध
  • भ्रष्टाचार पर लगाम, पारदर्शिता बढ़ेगी

आम जनता को होगा बड़ा फायदा

सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। अब दूर-दराज के लोगों को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र से ही परिवहन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ-साथ अनावश्यक खर्च भी कम होगा।

यह भी पढ़ें: UP में खेती करने वालों के लिए बड़ा तोहफा! सरकार ने दी सस्ता लोन और फसल बीमा की सौगात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक