
Dudhwa National Park jungle safari train: उत्तर प्रदेश अब सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों और तीर्थ स्थलों के लिए ही नहीं, बल्कि अनोखी जंगल सफारी ट्रेन के लिए भी जाना जाएगा। राज्य के दुधवा नेशनल पार्क में शुरू की गई भारत की पहली 'जंगल सफारी ट्रेन' पर्यटकों को जंगल के भीतर से सफर करने का रोमांचक मौका दे रही है।
इस सफारी ट्रेन की शुरुआत मैलानी से बिछिया के बीच हुई है, जहां पर्यटक हरे-भरे जंगलों के बीच से होकर 360 डिग्री व्यू वाले विस्टाडोम कोच में सफर कर सकते हैं। सफर के दौरान पर्यटकों को जंगली जानवरों को नजदीक से देखने का मौका भी मिल सकता है।
इंस्टाग्राम यूज़र gurmeet0398 ने अपने इस ट्रैन अनुभव का वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्होंने इस ट्रैन के बारे में बताया है.
इस सफारी ट्रेन का संचालन उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड की देखरेख में हो रहा है, जो कि राज्य को इको फ्रेंडली पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ाने की एक सराहनीय पहल है।
अगर आप इस शानदार सफर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC पर्यटन पोर्टल पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2025: पासिंग परसेंटेज देख उड़ जाएंगे होश, UP में किसने मारी बाज़ी?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।