"साहेब हमें कंबल दे दो" रोता रहा बुजुर्ग, फोन चलाते रहे अधिकारी, वीडियो वायरल

Published : Jan 05, 2025, 12:58 PM IST
UP kaushambi Viral Video old blind man kambal requests tehsildar ignored using phone

सार

कौशांबी में एक नेत्रहीन बुजुर्ग की कंबल की गुहार तहसीलदार के कानों तक नहीं पहुंची। मोबाइल में व्यस्त अधिकारी ने उनकी मदद नहीं की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

कौशांबी, उत्तर प्रदेश: जिसके से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक नेत्रहीन बुजुर्ग की करुण पुकार ने कौशांबी के प्रशासनिक तंत्र को कटघरे में खड़ा कर दिया। लवकुश मौर्य नामक नेत्रहीन बुजुर्ग, जो अपनी बेबसी में एक कंबल की आस लगाए तहसीलदार के पास पहुंचे, उनकी मदद की पुकार मोबाइल में व्यस्त अधिकारी के कानों तक नहीं पहुंच पाई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स इस पूरी घटना की निंदा कर रहें है।

अधिकारी तक नहीं पहुंची लाचार की आवाज़

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक बेहद शर्मनाक घटना घटी। नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश मौर्य अपने साथी के साथ तहसीलदार अनंत राम जायसवाल से ठंड से बचने के लिए कंबल की गुहार लगाने पहुंचे थे। ठंड से कांपते हुए लवकुश ने तहसीलदार से मदद की उम्मीद जताई, लेकिन अफसर मोबाइल में व्यस्त रहे और कंबल की कमी का बहाना बनाकर उनकी फरियाद अनसुनी कर दी। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने अफसरों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

वायरल वीडियो में लवकुश मौर्य की अपील

वायरल हो रहे इस वीडियो में लवकुश मौर्य तहसीलदार से कहते हैं, "हम अंधे हैं, दोनों आंखें खराब हैं, सौ परसेंट अंधे हैं, हमारे कागज देख लीजिए, हमको कंबल चाहिए साहेब।" तहसीलदार ने जवाब दिया, "तो अभी तक आपको कंबल नहीं मिला?" लवकुश मौर्य कहते हैं, "अभी कहां साहेब, लेने ही नहीं आए। जाड़े के मारे हिम्मत ही न पड़ रही।" इसके बाद तहसीलदार ने कहा कि 250 कंबल बंट चुके हैं और बाकी नहीं हैं, लेकिन जब कंबल आएंगे तो देंगे। इस दौरान लवकुश की परेशानियों का कोई ठोस समाधान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें : पिता की मौत पर बेटे ने बजवाया DJ, लगाए ठुमके, अनोखी अंतिम यात्रा का वीडियो वायरल

अधिकारी की लापरवाही पर उठे सवाल

लवकुश मौर्य बार-बार कंबल की मांग करते हुए कहते हैं, "साहेब, हम बहुत परेशान हैं, जाड़े में हमें कंबल चाहिए, हमारी मदद करें।" लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मोबाइल पर लगे रहे और मामले को टालते रहे। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अधिकारी केवल अपने मोबाइल पर ही व्यस्त रहकर अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं?

नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो गए तहसीलदार

जब इस मामले में तहसीलदार से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था, जिससे उनकी जवाबदेही पर और भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लड़की को लड़की से हुआ प्यार, परिवार परेशान! नॉएडा पुलिस स्टेशन में चला ड्रामा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर