महाकुंभ 2025: सुरक्षा चाक-चौबंद, क्या है पुलिस की तैयारी?

Published : Jan 08, 2025, 02:38 PM IST
Prayagraj-Mahakumbh-2025-news-Police-launch-intensive-security-checks

सार

महाकुम्भ 2025 की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़ी कमर कस ली है। संगम घाट, पांटून पुलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण (IPS) के कुशल निर्देशन में मुख्य स्नान पर्व के पहले बीती रात से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत संगम घाट, पांटून पुलों और चौराहों-तिराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई

पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाएं और सतर्क दृष्टि बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष निगरानी सुनिश्चित की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारियों की टीमों ने संभाला मोर्चा

अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अतिक्रमणों की सघन जांच की। पांटून पुलों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई।

आगामी स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्देश

आगामी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए और महाकुम्भ-2025 का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट