
उत्तरप्रदेश | राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात चोरों ने 3 घंटे में 42 लॉकर काटकर लाखों की चोरी कर डाली। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर न गार्ड था, न ही अलार्म सही से काम कर रहा था। चोर बड़ी चालाकी से अलार्म सिस्टम का तार काट गए, जिसके चलते सायरन भी नहीं बजा। अब इस घटना ने जनता के दिमाग में यह सवाल डाल दिया है, क्या जिस सुरक्षा के चलते हम बैंक में पैसे व कीमती सामान रखते हैं, क्या वह सच में सुरक्षी सुरक्षित है?
इस वारदात ने बैंक प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है।
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि बैंक में लगा केवल एक कैमरा चोरों की हरकत रिकॉर्ड कर सका। बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है।
चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी।
यह भी पढ़ें :
पीलीभीत एनकाउंटर: पुलिस ने कैसे घेरकर ढेर किए गुरदासपुर हमले के मास्टरमाइंड!
शामली में मौत का सफर कर रहे स्कूली बच्चे! नियमों की धज्जियां,देखें वायरल वीडियो!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।