लखनऊ बैंक डकैती: 3 घंटे, 42 लॉकर, लाखों गायब! क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

Published : Dec 23, 2024, 10:19 AM IST
up lucknow chinhat bank robbery 30 lockers cut alarms failure police investigation

सार

लखनऊ के एक बैंक में शनिवार रात चोरों ने 42 लॉकर तोड़कर लाखों रुपये लूट लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक में न तो गार्ड था और न ही अलार्म काम कर रहा था। यह घटना बैंक सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

उत्तरप्रदेश | राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात चोरों ने 3 घंटे में 42 लॉकर काटकर लाखों की चोरी कर डाली। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर न गार्ड था, न ही अलार्म सही से काम कर रहा था। चोर बड़ी चालाकी से अलार्म सिस्टम का तार काट गए, जिसके चलते सायरन भी नहीं बजा। अब इस घटना ने जनता के दिमाग में यह सवाल डाल दिया है, क्या जिस सुरक्षा के चलते हम बैंक में पैसे व कीमती सामान रखते हैं, क्या वह सच में सुरक्षी सुरक्षित है?

बिना सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के बैंक

इस वारदात ने बैंक प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है।

  • गार्ड की गैर-मौजूदगी: बैंक में एक भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।
  • कैमरों की कमी: बैंक के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था।
  • अलार्म सिस्टम फेल: पुलिस ने पाया कि अलार्म सिस्टम से छेड़छाड़ की गई थी।

एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि बैंक में लगा केवल एक कैमरा चोरों की हरकत रिकॉर्ड कर सका। बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है।

पूरी प्लानिंग के साथ आए थे चोर

चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी।

  • दो बाइक से पहुंचे चोर: चार चोर दो बाइकों पर आए।
  • प्लॉट से रास्ता: चोरों को पता था कि खाली प्लॉट से बैंक में सेंध लगाई जा सकती है। पुलिस को शक है कि यह पंजाब या झारखंड के गैंग की करतूत है।

चोरी की वारदात की टाइमलाइन देखिये

  • 12:35 AM: चोर बैंक में घुसे।
  • 4:00 AM: चोरी पूरी कर फरार।
  • 1:00 PM: चोरी की जानकारी मिली।
  • 1:30 PM: पुलिस जांच में जुटी।
  • 6:30 PM: पुलिस वापस लौटी।

यह भी पढ़ें : 

पीलीभीत एनकाउंटर: पुलिस ने कैसे घेरकर ढेर किए गुरदासपुर हमले के मास्टरमाइंड!

शामली में मौत का सफर कर रहे स्कूली बच्चे! नियमों की धज्जियां,देखें वायरल वीडियो!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी