जूठे, गैर-नमाज़ी और पत्थरबाज़! पुलिस ने खोल दिए अरशद और पिता बदरुद्दीन के पन्ने!

लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद के वीडियो में लगाए गए आरोप पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं। पड़ोसियों के अनुसार, अरशद के पिता ने पहले ही मकान बेच दिया था, और पारिवारिक विवाद के चलते अरशद ने यह खौफनाक कदम उठाया।

लखनऊ में हुए पांच हत्याओं के आरोपी अरशद ने अपने वीडियो में आगरा के इस्लामनगर के पड़ोसियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके मकान पर कब्जा किया और उसे मारपीट का शिकार बनाया। लेकिन पुलिस की जांच में यह सारे आरोप गलत साबित हुए हैं, और इसके बजाए पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन ने पहले ही जनवरी 2024 में अपने मकान का सौदा कर दिया था और इस विवाद को लेकर ही अरशद ने अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी।

वीडियो में अरशद बोल रहा था जूठ ?

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अरशद के पिता बदरुद्दीन ने पिछली जनवरी में अपनी 100 वर्ग गज की ज़मीन का आधा हिस्सा एक स्थानीय व्यक्ति अलीम खान को 7 लाख रुपये में बेच दिया था। अलीम ने 2 लाख रुपये कैश दिए थे और बाकी की राशि चेक से दी थी। अलीम ने बताया कि बदर और अरशद दोनों ही परिवार के अन्य लोगों से दूर रहते थे और न ही नमाज पढ़ने जाते थे।

Latest Videos

पत्थरबाज़ था अरशद का पिता बदरुद्दीन!

ट्रांस यमुना के इस्लाम नगर इलाके में 18 दिसंबर को एक छोटे से विवाद के बाद बदरुद्दीन और उसके परिवार ने घर छोड़ दिया था। सूत्रों से पता चला कि यह विवाद मोहल्ले में साइकिल खड़ी करने और मीटर लगाने को लेकर हुआ था, जब बदरुद्दीन ने छत से पत्थर फेंके थे। इसके बाद बदरुद्दीन और उसका परिवार घर छोड़कर अजमेर जाने की बात कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया, 18 दिसंबर के विवाद के बाद बदरुद्दीन और उसका परिवार घर छोड़कर चला गया था और तब से वे वापस नहीं आए थे। बदर की पत्नी और दो बेटियां एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घर लौटे और अपने सामान के साथ बैग लेकर चली गईं। वहीं पुलिस के मुताबिक, अरशद ने वीडियो में जो आरोप लगाए थे, वे गलत हैं। आगरा के ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और मकान पर कब्जे का आरोप गलत पाया गया है।

और उलझ गया लखनऊ का हत्याकांड

इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस अब पूरी घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। हत्याओं के आरोपी अरशद और उसके परिवार के बीच के संबंध और विवाद की सच्चाई जल्द सामने आएगी, लेकिन फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपों को नकारा है और जांच जारी रखी है। लखनऊ में हुई इन हत्याओं के मामले में पुलिस अब पूरी तत्परता से जांच कर रही है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जांच की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

लखनऊ : बेटा ही बना अपनी मां और बहनों का कातिल! हत्यारे बेटे की क्राइम कुंडली!

लखनऊ होटल रूम 109 का वो खतरनाक सच, जहां बेटे ने 4 बहनों और मां को काट डाला…

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Arvind Kejriwal: 'धोखा-धोखा और धोखा...मोदी-शाह ने 10 साल से दिया धोखा'
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार