
Banker Died Due To Heart Attack: आजकल शायद इंसानों की जिंदगी की कीमत न के बराबर हो गई है। आए दिन मौत से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सामने आती है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। वैसे भी मौत किसी भी दरवाजे और खिड़की से चुपके से दाखिल हो सकती है और कभी भी किसी को भी मौत अपने आगोश में सुला सकती है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला यूपी के महोबा के कबरई कस्बे में स्थित एक HDFC बैंक के एक ब्रांच में, जहां एक 30 साल के व्यक्ति की मौत कुर्सी पर बैठे-बैठे ही हो जाती है। दरअसल, पीड़ित व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है, जिसकी वजह से उसकी मौत मौके पर हो जाती है। हार्ट अटैक को साइलेंट किलर भी कहते हैं। ये चुपके से किसी भी इंसान को आता है और एक झटके में मौत की नींद सुला देता है।
महोबा में HDFC शाखा में Agri General Manager के पद पर काम करने वाले राजेश कुमार शिंदे की मौत हार्ट अटैक की वजह से बीते 19 जून को गई। इस पूरे मामला का सीन CCTV में कैद हो गया। वीडियो को देखने पर साफतौर पर पता चल रहा था कि वो अपने लैपटॉप पर काम कर रहे थे, जब वह अचानक अपनी कुर्सी पर गिर पड़े। हालांकि, बगल में बैठे उनके को-वर्कर ने उन्हें खुले जगह पर ले गए। उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उन्हें बेहतर महसूस कराने की कोशिश की। उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन हालात बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, दूल्हों को तलाश रही 2 राज्यों की पुलिस
हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या
बता दें कि आजकल के भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को अक्सर हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इन सब के अलावा हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जो एक चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें: यूपी के छोरे का कमाल, 90 के दशक के टीवी शो से लिया आइडिया, अब कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में मचा रहा धमाल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।