UP Shocking News: 5 साल की बेटी को मार सनकी बाप ने किए 4 टुकड़े, वजह जान चौंक रहे लोग

सार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पिता ने अपनी 5 साल की बेटी की हत्या कर दी और शव के चार टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पड़ोसी से विवाद बताया जा रहा है।

UP Man Strangles Daughter: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मोहित नाम के एक सनकी आदमी ने अपनी 5 साल की बेटी तानी की हत्या कर दी। उसने पहले गला घोंटकर बेटी की जान ली फिर शव के चार टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहित ने हत्या की बेहद चौंकाने वाली वजह बताई है। उसने कहा है कि पड़ोसी के साथ उसका विवाद चल रहा है। मना करने के बाद भी वह पड़ोसी के घर गई, जिससे गुस्सा होकर उसने बेटी की हत्या कर दी। ACP प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को बच्ची के लापता होने की शिकायत मिली थी। परिजनों ने बताया था कि बच्ची अपने घर के पास से ही गायब हुई है। हमने मामला दर्ज किया और उसे खोजने के लिए चार टीमें गठित की। तलाशी के दौरान बच्ची के शव का एक टुकड़ा मिला। अगले दिन हमें अन्य हिस्से मिले।

Latest Videos

बच्ची के बाप की इस हरकत से पुलिस को हो गया शक

रंजन सिंह ने कहा हम इस मामले की जांच के क्रम में लगातार लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी क्रम में बच्ची का पिता गायब हो गया। उसने अपना फोन अपनी पत्नी को दे दिया था। हमने परिवार के सदस्यों से बच्ची के लापता होने से पहले हुई घटनाओं के बारे में पूछा। पिता फिर से सामने आया तो उससे पूछताछ की गई। उसने आखिरकार लड़की की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली।

बेटी के पड़ोसी के घर जाने से नाराज था मोहित

मोहित ने बताया कि पड़ोसी रामू के परिवार के साथ उनके परिवार का पहले अच्छा संबंध था। वे एक दूसरे के घर आते-जाते थे। कुछ दिनों पहले दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो या था। उन्होंने एक-दूसरे के घर जाना बंद कर दिया। मोहित बार-बार अपनी बेटी से कहता था कि राजू के घर नहीं जाना है, लेकिन वह चली जाती थी और खेलती थी।

मोहित ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने देखा कि बेटी रामू के घर से आ रही है। इससे उसे बहुत गुस्सा आया। उसने अपनी बेटी को बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह ले गया। इसके बाद उसी के कपड़े से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव सरसों के खेत में फेंक दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”