Babbar Khalsa Terrorist की गिरफ्तारी पर यूपी मंत्री ने ऐसे दी STF को बधाई

Published : Mar 06, 2025, 10:38 AM IST
UP STF and Police dispose explosives recovered from Lajar Masih (Photo/ANI)

सार

Babbar Khalsa Terrorist: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को संयुक्त अभियान में पकड़े जाने के बाद, राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को STF को बधाई दी।

लखनऊ (ANI): उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को संयुक्त अभियान में पकड़े जाने के बाद, राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को STF को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण है। 

"यह ATS की एक उपलब्धि है, ऐसे प्रयासों को ATS द्वारा विफल किया जा रहा है। एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, उसे ATS ने गिरफ्तार किया है...यह बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण है...मैं इसके लिए STF को बधाई देता हूँ..." खन्ना ने ANI को बताया। 

इस बीच, यूपी STF और पुलिस कर्मियों ने आतंकवादी से बरामद विस्फोटकों का निपटारा किया। गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकवादी को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पकड़ा है।

सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादी के कब्जे से तीन सक्रिय हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। यूपी STF के अनुसार, यह अभियान राज्य के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में लगभग 3.20 बजे चलाया गया।

यूपी STF के अधिकारियों ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी जर्मनी स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के सीधे संपर्क में है।

पकड़े गए आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर के कुर्लियां गांव निवासी लजार मसीह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह आतंकवादी 29 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
"बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लजार मसीह को आज सुबह यूपी STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी जर्मनी स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के सीधे संपर्क में है। तीन सक्रिय हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए," यूपी STF ने कहा। (ANI) 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ