UP High Alert: 37 संदिग्ध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी नेपाल में, भारत की सीमा पर हाई अलर्ट क्यों?

Published : May 22, 2025, 08:25 AM ISTUpdated : May 22, 2025, 10:29 AM IST
Tension increased on Nepal border

सार

उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर बढ़ती सस्पेंस की घनघोर छाया! 37 पाकिस्तानी-बांग्लादेशी संदिग्धों की घुसपैठ की कोशिश से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, अतिरिक्त जवान तैनात। क्या ये एक बड़ा खतरा है जो छुपा हुआ है? जानिए पूरे सच की कहानी।

Nepal Border Infiltration: उत्तर प्रदेश में नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। 37 संदिग्ध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की नेपाल में मौजूदगी की सूचना मिली है, जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान ने नया रास्ता अपनाते हुए नेपाल के माध्यम से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश तेज कर दी है।

लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या व मथुरा मुख्य निशाने पर, 1500 जवानों की तैनाती 

संदिग्धों की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और मथुरा को खासतौर पर निशाना बनाया जा सकता है। इस खतरे को देखते हुए बहराइच से लेकर बलरामपुर तक नेपाल सीमा पर एसएसबी की 42वीं वाहिनी ने 1500 अतिरिक्त जवान तैनात कर दी हैं। जवान दोहरी गश्त कर आमने-सामने से निगरानी बढ़ा रहे हैं। वन क्षेत्र में भी चौकियां बढ़ाई गई हैं।

सीमा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा और पहचान पत्र की सख्त जांच 

सुरक्षा बलों की सतर्कता के बीच इस खतरे को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में गश्त और निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है। नेपाल से आने-जाने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र की कड़ी जांच की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी तेज कर दी गई है। बलरामपुर, बहराइच, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी अलर्ट जारी किया गया है।

संयुक्त सुरक्षा बलों की सतर्कता से रोकने की कोशिश 

एसएसबी, पुलिस और ग्राम सुरक्षा समितियां मिलकर सीमा पर 24 घंटे गश्त कर रही हैं। बलरामपुर के एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं ताकि संदिग्धों की घुसपैठ को रोका जा सके।

SSB कमांडेंट का बयान: घुसपैठ की फिराक में हैं 37 संदिग्ध 

एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह ने कहा कि नेपाल में 33 से 37 पाकिस्तानी और बांग्लादेशी संदिग्ध मौजूद हैं जो भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। इस कारण से नेपाल सीमा पर चौबीस घंटे गश्त और सुरक्षा बढ़ाई गई है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ