लखनऊ से गोरखपुर और मेरठ तक… अब मिनटों में तय होगा सफर, आ रहे हैं 9 नए एक्सप्रेसवे

Published : May 27, 2025, 01:03 PM IST
up new 9 expressways 2025 projects total length cost coverage ypida nhai

सार

Uttar Pradesh new expressways: उत्तर प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे बनने की तैयारी है, जिससे 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का खर्चा आएगा और 2000 किमी से ज़्यादा लंबा नेटवर्क बनेगा।

UP expressway project: उत्तर प्रदेश अब सिर्फ जनसंख्या या राजनीति के लिए नहीं, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए भी देशभर में चर्चा में है। मौजूदा समय में 7 प्रमुख एक्सप्रेसवे संचालित करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश न केवल दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ जैसे शहरों को आपस में तेजी से जोड़ेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश, रोजगार और पर्यटन के नए द्वार भी खोलेगा।

यूपी के 9 नए एक्सप्रेसवे: कुल 2063 किमी, लागत 20 हजार करोड़ के पार

प्रदेश सरकार और यूपीडा (UPEIDA) के समन्वय से तैयार इन एक्सप्रेसवे की योजना के तहत करीब 2063 किलोमीटर लंबा नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिस पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। इनमें से 7 एक्सप्रेसवे यूपीडा बनाएगा, जबकि 2 एक्सप्रेसवे एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधीन होंगे।

ये हैं यूपी के 9 नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे

क्रमांकनामलंबाई (किमी)जुड़ाव
1लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे49.96आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
2फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे90.84गंगा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
3जेवर लिंक एक्सप्रेसवे74.30यमुना से गंगा एक्सप्रेसवे (बुलंदशहर)
4झांसी लिंक एक्सप्रेसवे118.90झांसी से अन्य प्रमुख मार्ग
5विन्ध्य एक्सप्रेसवे320.00विन्ध्य क्षेत्र को जोड़ने हेतु
6मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे120.00यूपी सीमा तक
7चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे70.00चित्रकूट से रीवा तक
8गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे519.00पूर्वोत्तर भारत से कनेक्टिविटी
9गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे700.00पूर्वांचल से पश्चिम यूपी

NHAI के अंतर्गत आने वाले दो प्रोजेक्ट हैं:

  • गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
  • गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे

हर जिले तक पहुंचे हाईवे की रफ्तार : यूपीडा का रोडमैप

यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं को लेकर सरकार ने स्पष्ट समयसीमा, भूमि अधिग्रहण की तेजी और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। अवस्थी के अनुसार, यह परियोजनाएं प्रदेश की कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास और निवेश आकर्षण के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगी।

यूपी की वर्तमान एक्सप्रेसवे स्थिति

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 7 एक्सप्रेसवे सक्रिय हैं:

  1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे – 24.53 किमी
  2. यमुना एक्सप्रेसवे – 165 किमी
  3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे – 302 किमी
  4. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे – 341 किमी
  5. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे – 296 किमी
  6. मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे – 96 किमी
  7. इनकी कुल लंबाई फिलहाल 1224.53 किलोमीटर है।

नए 9 एक्सप्रेसवे के जुड़ने से कुल लंबाई 4374 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ