
Meerut wedding fraud: 22 वर्षीय मोहम्मद अज़ीम जब मेरठ के ब्रह्मपुरी से अपनी शादी के लिए निकाह की रस्म में पहुंचे, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई उस घूंघट के पीछे छुपी है। जिस दुल्हन को वह 21 वर्षीय समझ बैठे थे, असल में वह एक 45 वर्षीय विधवा निकली और वह भी उसी लड़की की मां जिससे वह निकाह करना चाहते थे।
यह अजीबोगरीब मामला 31 मार्च को सामने आया, जब अज़ीम के बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा ने उसे बताया कि उसका रिश्ता शायदा की भांजी मंताशा (निवासी: फज़लपुर, कंकरखेड़ा) से तय कर दिया गया है। लेकिन निकाह की रस्मों के दौरान, मौलवी ने जब दुल्हन का नाम "ताहिरा" पुकारा, तो अज़ीम को शक हुआ।
निकाह के बाद जब अज़ीम ने घूंघट उठाया, तो वह स्तब्ध रह गया, सामने मंताशा नहीं, बल्कि उसकी मां ताहिरा बैठी थी।
जब अज़ीम ने इस धोखे का विरोध किया और दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया, तो उसके भाई और भाभी ने उसे झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। डर और धोखे के कारण अज़ीम अकेले ही घर लौट गया और अंततः 4 अप्रैल को मेरठ SSP कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मेरठ के SSP डॉ. विपिन टाडा ने बताया, "इस संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की गहन जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।" फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अज़ीम के बयान के आधार पर सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस आदमी में काट की अपनी बीवी की चोटी, वजह सुनकर आपकी नींद उड़ जाएगी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।