अलीगढ़ पुलिस चौकी में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, मचा बवाल!

अलीगढ़ की खिरनी गेट चौकी में पुलिसकर्मियों का वर्दी में शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लगभग 5 महीने पुराना बताया जा रहा है, जिसमे बीयर के कैन और शराब की बोतलें दिख रही हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अलीगढ़ | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बता दें कि इस वीडियो में थाना सासनी गेट के अंतर्गत खिरनी गेट चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों को वर्दी में शराब पार्टी करते हुए देखा गया। वायरल वीडियो में बीयर के कैन और शराब की बोतलें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।

किसने बनाया शराब पार्टी का वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी शराब पीते और मजे करते हुए नजर आ रहे हैं। चौकी के अंदर चल रही इस शराब पार्टी का वीडियो किसने बनाया और वायरल किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।

Latest Videos

आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद जनता और सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब का है और इसे किसने रिकॉर्ड किया था।

एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो लगभग 5 महीने पुराना है। इस मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : 


6 दिसंबर बाबरी मस्जिद : अयोध्या समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट, CCTV से निगरानी

Lucknow : सस्पेंड सिपाही का खेल, 116 चालान गायब! क्या है पूरा मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज