UP की इस JAIL में कैसे फैला HIV संक्रमण! कई कैदी HIV पॉजिटिव, वजह कर देगी हैरान

Published : Mar 09, 2025, 09:57 AM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 12:44 PM IST
UP News mau jail hiv positive prisoners health checkup tattoo infection

सार

Can Tattoos Cause HIV Infection: मऊ जिला जेल में 5 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया। आशंका है कि टैटू बनवाने के दौरान संक्रमित सुई के इस्तेमाल से संक्रमण फैला।

HIV Positive Prisoners Found in Mau District Jail: उत्तर प्रदेश के मऊ जिला जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जेल में कराए गए हेल्थ चेकअप के दौरान पांच कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए हैं। इस खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मऊ जिला जेल में स्वास्थ्य जांच के दौरान पांच कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मामले हाल ही में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सभी कैदियों की जांच पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन बाकी कैदियों का भी मेडिकल टेस्ट जारी है।

टैटू बनवाने से फैला संक्रमण?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदी मिले हैं। इससे पहले भी हुए हेल्थ चेकअप के दौरान 9 कैदी संक्रमित पाए गए थे। सभी संक्रमित कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से विशेष डाइट और दवाइयां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक ने खुद कटवाया प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर कांप उठेगी रूह

इस मामले में जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में टैटू बनवाया था। संभावना जताई जा रही है कि संक्रमित सुई के इस्तेमाल के कारण यह संक्रमण फैला हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर टैटू बनवाने के दौरान असुरक्षित और संक्रमित सुई का उपयोग किया गया हो, तो एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।

1095 कैदी जेल में बंद, जांच जारी

जेल अधीक्षक के अनुसार, मऊ जेल में इस समय कुल 1095 कैदी बंद हैं। सभी कैदियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है और संक्रमित पाए गए कैदियों को विशेष चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। जेल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है ताकि संक्रमण के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके। विशेषज्ञों का कहना है कि एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए टैटू बनवाने के दौरान स्वच्छता और सुरक्षित सुई का उपयोग बेहद जरूरी है। संक्रमित सुई के कारण यह संक्रमण एक स्वस्थ व्यक्ति तक भी पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: देसी घी नहीं, जहर बेच रहे थे! 10,000 लीटर नकली घी बरामद! Holi पर सेहत से खिलवाड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ