घर में अकेले थे पति-पत्नी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बेटों के उड़ गए होश!

Published : Apr 01, 2025, 12:04 PM IST
UP News wife kills husband in hamirpur over alcohol addiction domestic dispute turns deadly

सार

Hamirpur crime news: हमीरपुर में पत्नी ने शराबी पति की हत्या कर दी। मारपीट से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया।

Domestic Violence Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक पत्नी ने अपने शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट और अत्याचार से तंग आकर खौफनाक कदम उठा लिया। उसने बांका से पति की हत्या कर दी और फिर खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। जब बेटों को मां की तबीयत खराब होने की खबर मिली और वे घर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए!

सोमवार दोपहर, जब अरविंद रैकवार का बड़ा बेटा राजेश खेत में था और उसके दोनों छोटे भाई बाहर खेल रहे थे, तभी घर के अंदर मौत का तांडव हो चुका था। अनीता ने पति की हत्या कर दी और फिर सिर पकड़कर बैठ गई। बेटों को फोन कर उसने कहा, "बेटा, मेरी तबीयत बहुत खराब है, जल्दी घर आ जाओ।" जब राजेश घर पहुंचा, तो बेड पर पिता की लाश पड़ी थी और मां पास में बैठी थी।

पहले गुमराह किया, फिर कबूला जुर्म!

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अनीता ने पहले कहानी बनाते हुए कहा कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी। उसने खुद को भी घायल दिखाने की कोशिश की, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। लेकिन जब फॉरेंसिक टीम ने जांच की, तो दीवारों और अनीता के चेहरे पर खून के छींटे पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

शराबी पति की आदतों से थी परेशान, उठा लिया बड़ा कदम

मृतक अरविंद रैकवार कस्बे में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था, जबकि अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। बड़ा बेटा राजेश फल का ठेला लगाता है और दो छोटे बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। परिवारवालों के अनुसार, अरविंद शराब पीने का आदी था और आए दिन घर में हंगामा करता था। घटना वाले दिन भी उसने शराब पी रखी थी और पत्नी से झगड़ा कर रहा था। विवाद बढ़ने पर अनीता का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पास में रखा बड़ा चाकू उठाकर पति के गले पर वार कर दिया। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे ने बुलाई पुलिस, मां को किया गिरफ्तार

राजेश ने जब अपने पिता को खून से लथपथ देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की सच्चाई उजागर हुई। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 3:30 बजे मुस्करा थाने में हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का मामला सामने आया। पूछताछ में अनीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: नहीं आएंगी ईद पर? पत्नी ने आने से किया इंकार, गुस्से में पति ने उठाया खौ़फनाक कदम! सभी हैरान रह गए!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल